मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी LG ने अपने दो नए स्मार्टफोंस LG X5 और X स्किन पेश किए हैं. फ़िलहाल इन दोनों डिवाइसेस को साउथ कोरिया में पेश किया गया है. इसके साथ ही कंपनी ने X पॉवर स्मार्टफ़ोन को भी देश में पेश किया है, कंपनी ने X पॉवर को पिछले महीने ही ग्लोबल बाज़ार में उतारा था.
LG X5 की कीमत पर अगर नज़र डालें तो, कंपनी ने इसकी कीमत SKW 200,000 (लगभग Rs. 11,700) रखी है और यह वाइट और ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा. LG X स्किन स्मार्टफोन की कीमत SKW 231,000 (लगभग Rs. 13,500) है और यह गोल्ड और टाइटेनियम रंग में उपलब्ध होगा. हालाँकि अभी तक यह जानकारी नहीं दी है कि, इन फोंस को दूसरे देशों में कब लॉन्च किया जाएगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
LG X5 और X स्किन के बहुत से स्पेक्स एक जैसे ही हैं, यह 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और 16GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है, स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित है. यह ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. दोनों ही स्मार्टफोंस 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, GPRS/EDGE, 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, NFC और माइक्रो-USB जैसे फीचर्स मौजूद हैं.
हालाँकि इन दोनों फोंस के कुछ फीचर्स एक दूसरे से अलग भी हैं, LG X5 स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की HD IPS डिस्प्ले मौजूद है और यह 2GB की रैम से लैस है. साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ मौजूद है. इसमें 2800mAh की बैटरी भी दी गई है. इसका साइज़ 151.6×76.9×7.2mm और वजन 133 ग्राम है.
LG स्किन स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की HD IPS डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. साथ ही इसमें 1.5GB की रैम मौजूद है. इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. यह 2100mAh की बैटरी से लैस है. इसका साइज़ 144.8×71.4×6.9mm और वजन 122 ग्राम है.
इसे भी देखें: माइक्रोमैक्स बोल्ट सुप्रीम 4 कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट
इसे भी देखें: शाओमी इस साल एक महंगा फ़ोन लॉन्च कर सकती है, कीमत होगी 600 डॉलर