LG X Venture IP68 सर्टिफिकेशन के साथ हुआ लॉन्च
इस फोन को खासतौर पर मिलेट्री यूज के लिए डिजाइन किया गया है.
मोबाइल निर्माता कंपनी LG ने एक नया स्मार्टफोन LG X Venture लॉन्च किया है. यह फोन नॉर्थ अमेरिका, यूरोप, एशिया, अफ्रीका, मिडिल ईस्ट और लैटिन अमेरिका में अब उपलब्ध है. इस फोन को खासतौर पर मिलेट्री यूज के लिए डिजाइन किया गया है. Amazon महज Rs 300 में दे रहा ये शानदार डील्स
मिलेट्री यूज के लिए इस स्मार्टफोन में 14 टेस्ट किए गए हैं. यह स्मार्टफोन एक्ट्रीम टेंपरेचर, शॉक और वॉटर में सर्वाइव कर सकता है. इस डिवाइस में 5.2 इंच फुल HD (1080×1920 pixels) डिस्प्ले मौजूद है.
इस डिवाइस में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 SoC मौजूद है. इस डिवाइस में 2GB रैम उपलब्ध है. इस डिवाइस में 32GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है. इसके अलावा इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है.
इस डिवाइस में 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा मौजूद है. फ्रंट कैमरा इस डिवाइस में 5 मेगापिक्सल है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G LTE, Wi-Fi, GPS/ APS, Bluetooth v4.2, NFC, एफएम रेडियो और माइक्रो यूएसबी पोर्ट मौजूद है.