LG X स्क्रीन स्मार्टफ़ोन आज होगा भारत में लॉन्च
इस फ़ोन में डबल डिस्प्ले दी गई है. इस फोन में मौजूद सेकेंडरी डिस्प्ले हर समय ऑन रहती है और यह नोटिफिकेसन दिखाती है.
LG आज भारत में अपना नया फ़ोन X स्क्रीन लॉन्च करेगी. इसके लिए कंपनी नई दिल्ली में एक इवेंट का आयोजन भी कर रही है. LG X स्क्रीन की खासियत है कि, इस फ़ोन में डबल डिस्प्ले दी गई है. इस फोन में मौजूद सेकेंडरी डिस्प्ले हर समय ऑन रहती है और यह नोटिफिकेसन दिखाती है, जैसे कि कॉल्स और मेसेज.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video
LG X स्क्रीन स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 4.93-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है. इसमें मौजूद दूसरी डिस्प्ले का साइज़ 1.76-इंच है. इसका रेजोल्यूशन 520×80 पिक्सल है. यह फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. इसके साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. फ़ोन 2300mAh की बैटरी मौजूद है.
इस फोन में 1.2GHz क्वाड कोर स्नेपड्रैगन 410 प्रोसेसर भी दिया गया है. साथ ही यह 2GB की रैम से भी लैस है. फ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. इसका साइज़ 142.6 x 71.8 x 7.1mm और वजन 120 ग्राम है. इसमें दो सिम स्लॉट्स मौजूद है. यह एक 4G स्मार्टफ़ोन है. इसमें वाई-फाई, NFC, माइक्रो USB 2.0 पोर्ट जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं.
इसे भी देखें: लेनोवो K5 नोट 20 जुलाई को आयेगा भारत
इसे भी देखें: फिजिकल कीबोर्ड्स अभी भी है डिमांड में: ब्लैकबेरी