मोबाइल डिवाइस निर्माता कंपनी LG ने अपनी X सीरीज के तहत दो नए फ़ोन X पॉवर और X स्टाइल पेश किए हैं. फ़िलहाल इन फोंस को यूक्रेन में पेश किया गया है. इससे पहले कंपनी ने अपनी X सीरीज के तहत X कैम और X स्क्रीन स्मार्टफ़ोन पेश किए थे.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video
अगर LG X पॉवर स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 4100mAh की बैटरी दी गई है. इसे वजह से इस फ़ोन का नाम भी X पॉवर रखा गया है. इसके साथ ही इस फ़ोन में 5.3-इंच की IPS डिस्प्ले भी दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720 पिक्सल है साथ ही इसकी पिक्सल डेनसिटी 277ppi है. फ़ोन 1.14GHz क्वाड कॉर्टेक्स-A53 मीडियाटेक MT6735 प्रोसेसर से लैस है. इसमें माली-T720 भी मौजूद है. फ़ोन 2GB की रैम के साथ आता है. फ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा इस फ़ोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. यूक्रेन में इस फ़ोन की कीमत UAH 5,000 ($200) रखी गई है.
वहीँ अगर बात करें LG X स्टाइल स्मार्टफ़ोन की तो इसमें 5-इंच की डिस्प्ले दी गई है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720 पिक्सल है. इसकी पिक्सल डेनसिटी 294ppi है. यह फ़ोन स्नेपड्रैगन 410 प्रोसेसर से लैस है. फ़ोन को 1.5GB की रैम के साथ पेश किया गया है. फ़ोन में 16GB की स्टोरेज मौजूद है. इस स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है. इस फ़ोन में 2100mAh की बैटरी दी गई है इस फ़ोन के कैमरे पर अगर नज़र डालें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. यूक्रेन में इस फ़ोन की कीमत UAH 4,500 ($180) रखी गई है.
इसे भी देखें: लेनोवो ZUK Z2 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 4GB रैम से लैस
इसे भी देखें: वीडियोकॉन क्रिप्टन V50JG स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 10,000