LG ने आधिकारिक तौर पर LG X Power2 लॉन्च कर दिया है. जैसा कि नाम से ही जाहिर है इस डिवाइस में 4,500mAH की पावरफुल बैटरी है.
LG ने अपना नया मॉडल LG X Power2 लॉन्च किया है. इस फोन की सबसे बड़ी खूबी इसकी बैटरी है.इस फोन में 4,500mAH की दमदार बैटरी है. यह डिवाइस एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर काम करती है. इसके अलावा इस डिवाइस की रैम 2GB है. अगर बात करें प्रोसेसर की तो इस फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर है. इस डिवाइस में इंटरनल स्टोरेज 16GB है जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
LG के इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की HD IPS डिस्पले है. इसके अलावा यह डिवाइस फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करती है. कैमरे की अगर बात की जाए तो इस फोन में प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल है जबकि सेकेंड्री कैमरा 5 मेगापिक्सल है. यह डिवाइस एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर काम करती है.
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G LTE फीचर मौजूद है. इसके अलावा इसमें NFC, Wifi, Bluetooth, DLNA जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं. इस फोन का वजन 164 ग्राम है.
यह डिवाइस शाइनी ब्ल्यू,शाइनी गोल्ड, शाइनी टाइटन और ब्लैक टाइटन कलर में उपलब्ध होगा. इस डिवाइस की कीमत उपलब्धता के समय ही जाहिर की जाएगी.