LG X सीरीज के अंतर्गत अपना नया स्मार्टफ़ोन LG X Fast लॉन्च करने जा रहा है. इस स्मार्टफ़ोन को 30 अगस्त को बाज़ार में पेश किया जा सकता है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन की उपलब्धता और कीमत के बारे में इसके लॉन्च के समय ही जानकारी दी जायेगी. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस साल LG ने अपने कई स्मार्टफोंस जैसे: LG X स्टाइल, X पॉवर, X Mach, X मैक्स, X5 और X Skin लॉन्च किये हैं.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video
LG X Fast स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की QHD डिस्प्ले 2560x1440p के साथ दी गई है. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा साथ ही इसमें स्नेपड्रैगन 808 प्रोसेसर होने वाला है. इसके अलावा इसमें 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं. फ़ोन में 3000mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है. साथ ही इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है.
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 12.3MP का रियर कैमरा 4K विडियो रिकॉर्डिंग क्षमता के साथ PDAF और LED के साथ मौजूद है. इसके अलावा इसमें एक 8MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है.
इसे भी देखें: OMG! महज़ Rs. 200 में रिलायंस जिओ देगा 75GB 4G डाटा, 4500 मिनट कॉल टाइम
इसे भी देखें: भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी J3 (6) स्मार्टफ़ोन, Rs. 8,990