digit zero1 awards

LG X कैम स्मार्टफ़ोन भारत में लॉन्च, ड्यूल-रियर कैमरे से लैस

LG X कैम स्मार्टफ़ोन भारत में लॉन्च, ड्यूल-रियर कैमरे से लैस
HIGHLIGHTS

इस फ़ोन की खासियत है कि, इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जैसा कि LG G5 स्मार्टफ़ोन में देखा गया था.

LG ने भारत में अपना नया फ़ोन X कैम पेश कर दिया है. इसकी कीमत Rs. 19,990 रखी गई है. इस फ़ोन की खासियत है कि, इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जैसा कि LG G5 स्मार्टफ़ोन में देखा गया था. इसमें एक 13 मेगापिक्सल का कैमरा और एक 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.

इसे भी देखें: ​[Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

इस फ़ोन में एक पॉप-आउट पिक्चर फीचर भी मौजूद है, जो इन दोनों कैमरों से ली गई तस्वीरों को एक साथ कंबाइन करता है. इस फ़ोन में 5.2-इंच की FHD डिस्प्ले मौजूद है. इसमें 1.14GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 2GB की रैम मौजूद है.यह 8 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से भी लैस है. 

इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज और 2520mAh की बैटरी दी गई है. यह एंड्राइड मार्शमैलो v6.0 से लैस है. यह फ़ोन टाइटन सिल्वर रंग में मिलेगा. इसका साइज़ 147.5 x 73.6 x 6.9mm है.

इसे भी देखें: iBerry Auxus 4X स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 15,990

इसे भी देखें: क्या शाओमी ने Jawbone के स्पीकर के डिज़ाइन को किया कॉपी?

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo