LG का एक अन्य स्मार्टफ़ोन V10 जो लगभग LG X स्क्रीन की तरह है और सेल भी हो रहा है. लेकिन इसके साथ साथ अब LG के X Cam की डिटेल भी सामने आ गई है. ये स्मार्टफ़ोन LG G5 से भी अधिक अफोर्डेबल होने वाला है. साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में ड्यूल-कैमरा सेटअप भी होगा.
इसमें 13MP का कैमरा 78 डिग्री + 5MP का कैमरा 120 डिग्री के साथ होने वाला है साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 5.2-इंच की डिस्प्ले होने वाली है. कहा जा सकता है कि यह LG G5 के जैसा ही कैमरा सेटअप लेकर बाज़ार में आया है लेकिन यह इससे कहीं अधिक अफोर्डेबल होने वाला है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में 6.9mm का स्लेंडर और 3D Arc ग्लास भी होगा साथ ही इसे मेटल से निर्मित किया गया है. अगर इसके स्पेक्स की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 5.2.-इंच की डिस्प्ले 1080p रेजोल्यूशन के साथ मिलने वाली है. इसके अलावा ये स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर काम करेगा, और इसमें 1.14GHz का ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 2GB की रैम के साथ 2520mAh क्षमता की बैटरी होने वाली है.
अभी इस स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर कुछ नहीं कहा गया है साथ ही न इसकी कीमत और डेट के बारे में ही कुछ बताया गया है.
इसे भी देखें: ब्लू डैश X2, डैश M2 स्मार्टफोन लॉन्च
इसे भी देखें: भारत में 11 मई को लॉन्च हो सकता है मिज़ू M3 नोट स्मार्टफ़ोन