LG W-Series: भारत में W10, W30 और W30 Pro हुए लॉन्च, शुरूआती कीमत 8,999 रुपये
LG ब्रांड ने आज अपने W सीरीज़ के तहत तीन नए स्मार्टफोन को भारतीय मार्किट में उतार दिया है। सीरीज़ में LG W10, W30 और W30 Pro फ़ोन्स शामिल हैं। ये तीनों फोन बजट फ़ोन्स है और इस सीरीज़ की शुरूआती कीमत 8,999 रुपये है। यूज़र्स इन स्मार्टफोन्स को अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं।
LG W10 Specification
इस फोन में आपको 6.19 इंच फुलविजन डिस्प्ले और 2Ghz ऑक्टा कोर Helio P22 के साथ मिलती है। फोन में 3जीबी रैम और 32जीबी की स्टोरेज दी गयी है। ऑप्टिक्स के तहत इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें पहला सेंसर 13मेगापिक्सल का और दूसरा सेंसर 5मेगापिक्सल का है। साथ ही आपको 8मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्फी के लिए मिलता है।
इसके अलावा कंपनी ने LG W10 में आपको 4,000mAh की बैटरी दी गयी है। फोन में ड्यूल 4G सिम और अलग से कार्ड स्लॉट सपोर्ट दिया गया है। फोन में फेस अनलॉक और बोके मोड इफैक्ट का फीचर भी है। फिंगरप्रिंट सेंसर से यह डिवाइस लैस है। स्मार्टफोन को Tulip Purple, Grey और Smokey Grey कलर में पेश किया गया है।
LG W30 Specification
LG W30 में आपको 6.26इंच HD+IPS Dot फुलविजन डिस्प्ले मिलती है। साथ ही फोन में 2Ghz ऑक्टा कोर Helio P22 है। कंपनी ने फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गयी है। ड्यूल 4G हाइब्रिड स्लॉट के साथ डिवाइस आता है और इसमें आपको फेस अनलॉक और बोके मोड इफैक्ट का फीचर भी मिलता है। ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
इसमें पहला सेंसर 12मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर 13मेगापिक्सल का और तीसरा सेंसर 2मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। वहीँ सेल्फी के लिए आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। साथ ही इसमें स्टोरेज के लिए 3जीबी रैम और 32जीबी दिया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर का भी फीचर भी शामिल है।
LG W30 Pro Specification
कंपनी ने फोन में 6.27-inch HD+ FullVision screen दी गयी है। डिवाइस 1.8Ghz Octa-core Qualcomm Snapdragon 632 processor पर चलता है। यह फ़ोन waterdrop notch design के साथ आता है। फोन में ड्यूल 4G हाइब्रिड स्लॉट है। फोन में फेस अनलॉक और बोके मोड इफैक्ट का फीचर भी है। कंपनी ने इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर का भी फीचर दिया है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
कैमरा में इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जो 13मेगापिक्सल, 8मेगापिक्सल और 5मेगापिक्सल के साथ आता है। फोन में 4जीबी रैम और 64जीबी की स्टोरेज है। फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गयी है जो फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। इसमें स्टीरियो पल्स स्पीकर है। कंपनी ने अभी इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
LG W30, W30 PRO AND W10 PRICE, AVAILABILITY AND LAUNCH OFFERS
कंपनी ने अभी तक LG W30 Pro की कीमत का खुलासा तो नहीं किया है लेकिन LG W30 को 9,999 रुपए की कीमत में उतारा है और वहीँ LG W10 की कीमत 8,999 रखी है। LG W30 और LG W10 को यूज़र्स Amazon पर 3 जुलाई से खरीद सकते हैं। लॉन्च ऑफर्स के तहत Jio customers को Rs 4,950 तक का कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही Rs 1,700 का कैशबैक Jio पर Rs 3,250 के ClearTrip coupons के साथ भी दिया जा सकता है। यह ऑफर Rs 299 plan के लिए वैलिड है।
नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें।