रेंडर से हुआ खुलासा, नौच-लेस डिस्प्ले के साथ आएगा LG V35 ThinQ
अगर रिपोर्ट्स को सही माना जाए तो कंपनी 10 अगस्त को यह फोन लॉन्च कर सकती है।
नया लीक हुआ हाई-रेज़ोल्यूशन रेंडर LG V35 ThinQ हो सकता है जिससे डिवाइस की और डिटेल्स का खुलासा होता है। AndroidHeadlines ने आगामी फोन का रेंडर लीक किया है और यह V30 से ज़्यादा अलग नहीं है।
रेंडर से हुआ इन स्पेसिफिकेशंस का खुलासा
लीक हुए रेंडर के मुताबिक LG V35 ThinQ में नौच मौजूद नहीं होगा। डिवाइस में 6 इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। डिवाइस में डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट होम बटन मौजूद नहीं है और सेण्टर में मौजूद फिंगरप्रिंट स्कैनर एक बार फिर से एक पॉवर बटन की तरह भी काम करेगा। साफ़ पता चलता है कि V35 ThinQ ओरिजिनल V30 से मेल खाएगा जिसे पिछले साल बर्लिंग में IFA Tech में लॉन्च किया गया था।
अभी डिवाइस के स्पेसिफिकेशंस के बारे में कोई अधिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन रिपोर्ट में लगाए गए आंकड़ें को माना जाए तो V35 ThinQ में रियर पैनल पर 16MP का डुअल कैमरा सेटअप मौजूद होगा। यह फोन स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है। अगर रिपोर्ट्स को सही माना जाए तो कंपनी 10 अगस्त को यह फोन लॉन्च कर सकती है। हालाँकि कंपनी ने अभी इसके लॉन्च के बारे में कोई पुष्टि नहीं की है। यह भी कहा जा रहा है कि यह डिवाइस US में खासतौर से AT & T पर उपलब्ध होगा।
पिछले हफ्ते कंपनी ने लॉन्च किया LG G7 ThinQ
पिछले हफ्ते कंपनी ने इस साल का अपना पहला फ्लैगशिप डिवाइस LG G7 ThinQ नाम से लॉन्च किया है। इस फोन में एक 6.1-इंच की QHD+ डिस्प्ले दी गई है, जो 3120×1440 पिक्सल रेजोल्यूशन से लैस है। फोन में मौजूद यह डिस्प्ले 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली है। इसके अलावा फोन में हाई-एंड क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है, साथ ही रैम और स्टोरेज की चर्चा करें तो यह दो अलग अलग वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, इस डिवाइस को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है, इसके अलावा इसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट में भी ख़रीदा जा सकता है। इसका हाई-एंड वैरिएंट महज साउथ कोरिया में ही लॉन्च किया जाने वाला है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी आपको मिल रहा है, जिसके द्वारा आप इस डिवाइस की स्टोरेज को 2TB तक बढ़ा सकते हैं।
नोट: फीचर्ड इमेज LG V30 की है।