LG अपने V लाइनअप में एक नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG V35 ThinQ शामिल करने की तैयारी कर रहा है। कुछ समय पहले ही डिवाइस की स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ था। अब लीक हुई लाइव तस्वीर से स्मार्टफोन के असेम्बली यूनिट का खुलासा हुआ है। MWC 2018 के दौरान कंपनी ने कुछ अपग्रेड्स के साथ LG V30s ThinQ लॉन्च किया था। इस नए आगामी डिवाइस में भी LG V30s ThinQ के समान स्पेक्स मौजूद होंगे।
लीक हुई तस्वीर से लग रहा है कि कंपनी 2017 में शुरू हुए 18:9 डिस्प्ले ट्रेंड को छोड़ना नहीं चाह रही है। जबकि LG G7 में मौजूद नौच डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। LG V35 ThinQ स्मार्टफोन V30 और V30S ThinQ में मौजूद डिस्प्ले के समान डिस्प्ले ही ऑफर करेगा। साइड बेज़ेल्स में कोई सुधार नहीं किए गए हैं।
हार्डवेयर स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो LG V35 ThinQ में 6 इंच की QHD+ डिस्प्ले मौजूद होगी और यह डिवाइस क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। डिवाइस में 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगा। डिवाइस के बैक पर 16MP का रियर कैमरा मौजूद होगा जिसमें से एक f/1.6 अपर्चर और दूसरा वाइड एंगल लेंस f/1.9 अपर्चर के साथ आएगा। इसके अलावा डिवाइस में 3,300mAh की बैटरी मौजूद है और इसे जून 2018 में लॉन्च किए जाने की संभावना है।
कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में अपना LG G7 ThinQ फ्लैगशिप स्मार्टफोन भी लॉन्च किया है जिसमें 6.1-इंच की QHD+ डिस्प्ले दी गई है, जो 3120×1440 पिक्सल रेजोल्यूशन से लैस है। फोन में मौजूद यह डिस्प्ले 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली है।
इसके अलावा फोन में हाई-एंड क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है, साथ ही रैम और स्टोरेज की चर्चा करें तो यह दो अलग अलग वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, इस डिवाइस को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है, इसके अलावा इसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट में भी ख़रीदा जा सकता है।