6 इंच की QHD+ डिस्प्ले से लैस LG V30 जल्द होगा भारत में लॉन्च
LG V30 में फुल विज़न OLED डिस्प्ले मौजूद है जो 18:9 के एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है और साथ ही डॉल्बी विज़न के लिए सपोर्ट और HDR 10 ऑफर करती है. यह फोन स्नैपड्रैगन 835 SoC, 4GB रैम और 3300mAh की बैटरी से लैस है. यह फोन भारत में दिसम्बर 2017 में लॉन्च हो सकता है.
पहली बार IFA 2017 में पेश किया गया फोन LG V30 जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है. अगर इन्टरनेट द्वारा मिल रही जानकारी को माना जाए तो LG V30 भारत में दिसम्बर 2017 में लॉन्च किया जा सकता है जिसकी कीमत Rs 47,990 होगी.
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट से लैस होगा. इस डिवाइस में 6 इंच की OLED क्वैड HD+ फुल विज़न डिस्प्ले मौजूद है जो 2880x1440p के रेज़ोल्यूशन के साथ आती है और 18:9 का एस्पेक्ट रेश्यो ऑफर करती है. V30 के बैक को कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 द्वारा प्रोटेक्शन दिया गया है.
V30 स्मार्टफोन में 4GB LPDDR4 रैम, 64GB या 128GB स्टोरेज मौजूद है और इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. अभी इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि ये दोनों वेरिएंट भारत में उपलब्ध होंगे या एक. यह डिवाइस 3300mAh की बैटरी से लैस है और एंड्राइड नूगा 7.1.2 पर काम करता है. LG ने इस बात का वादा किया है की इस डिवाइस को जल्द ही एंड्राइड ओरियो अपडेट भी मिलेगा.
ऑप्टिक्स की बात की जाए तो इसके बैक पर 16MP+13MP का डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है. 16MP कैमरे में f1.6 अपर्चर मौजूद है, वहीं 13MP के वाइड एंगल कैमरे में 120 डिग्री एंगल व्यू और f1 अपर्चर मौजूद है. सेल्फी के लिए इस डिवाइस में 5MP का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है जो f2.2 अपर्चर और 90-डिग्री फिल्ड व्यू से लैस है.