CES 2018 में LG V30 रास्पबेरी रोज़ कलर वेरियंट में होगा लॉन्च

Updated on 04-Jan-2018
HIGHLIGHTS

नए कलर वेरियंट को पहले दक्षिण कोरिया में लॉन्च किया जाएगा, इसके बाद यूरोप और एशिया के कुछ मार्केट में लॉन्च किया जाएगा.

LG ने अपने LG V30 स्मार्टफोन के लिए एक नये रास्पबेरी रोज़ कलर की घोषणा की है, जो CES 2018  में लॉन्च किया जाएगा. ये स्मार्टफोन भारत में लॉन्च नहीं किया गया था, लेकिन पिछले महीने देश में इसके प्लस वेरियंट को लॉन्च किया गया था. V30 को शुरुआत में चार रंगों में लॉन्च किया गया था, अरोरा ब्लैक, क्लाउड सिल्वर, मोरोक्कन ब्लू और लैवेंडर वॉयलेट.

LG का कहना है कि नया रास्पबेरी रोज़ कलर "लाल रंग का इंटेन्स सैचुरेटेड वर्जन है. ये स्मार्टफोन शुरूआत में सिर्फ कोरिया में उपलब्ध होगा, उसके बाद यूरोप और एशिया के  चुनिंदा बाज़ार में उपल्बध होगा. रंग को छोड़कर, नया LG V30 वेरियंट स्पेसिफिकेशन के मामले में बिल्कुल मूल LG V30 की तरह ही होगा, जिसे पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था. कंपनी ने हाल ही में LG V30+ को भारत में लॉन्च किया है, जो अपग्रेडेड इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.

LG V30+  स्मार्टफोन में 6 इंच की QHD+ OLED फुलविजन डिस्प्ले मौजूद है जो 18:9 के एस्पेक्ट रेश्यो और स्लिम-बेज़ेल डिज़ाइन के साथ आती है. यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 835 और 4GB रैम से लैस है. इसमें 128GB स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. ये एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा पर काम करता है और इसे एंड्राइड 8.0 ओरियो पर अपग्रेड किया जाएगा. 

LG V30+ में 16MP + 13 MP का रियर कैमरा मौजूद है जो f/1.6 अपर्चर, OIS और EIS के साथ आता है. यह हाइब्रिड ऑटो फोकस के साथ आता है जो PDAF और LDAF के साथ कंबाइन है. इस डिवाइस में 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है जो f/2.2 अपर्चर और वाइड-एंगल लेंस के साथ आता है.

इस डिवाइस में 3300mAh की बैटरी मौजूद है जो क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ आती है और इस डिवाइस में वायरलेस चार्जिंग फीचर भी उपलब्ध है. इसके रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है और यह डिवाइस IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट है. LG V30+ स्मार्टफोन में 32-बिट Hi-Fi क्वैड DAC फीचर और B&O प्ले द्वारा साउंड ट्यूनिंग शामिल है.

Connect On :