कोरियन कंपनी का पहला फ्लैगशिप LG V30 स्मार्टफोन OLED डिस्प्ले के साथ U.S. में 5 अक्टूबर से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा. यह हैंडसेट अगस्त महीने में बर्लिन में आयोजित IFA 2017 में लॉन्च किया गया था, लेकिन इसकी कीमत और उपलबध्ता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी. LG ने अब US और UK के बाजारों के लिए इस स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा कर दिया है.
US में यह स्मार्टफोन चारों बढ़े मोबाइल नेटवर्क के पास उपलब्ध होगा. AT&T के पास V30 स्मार्टफोन 6 अक्टूबर से उपलब्ध हो जाएगा और इसके एक दिन पहले से इसके प्री-ऑर्डर्स शुरू हो जाएँगें. LG V30 स्मार्टफोन 30 महीने के प्लान पर उपलब्ध होगा और यह हर महीने इसे $27 से चार्ज करना होगा. इस स्मार्टफोन कि कुल कीमत $810 होगी.
फीचर्स कि बात करें तो, LG V30 स्मार्टफोन में 6 इंच की Quad HD+ P-OLED डिस्प्ले मौजूद है जो पतले बेज़ेल्स और 81 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ आती है. यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट, 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है.
इस डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो 16MP के प्राइमरी सेंसर और 13MP के वाइड-एंगल कैमरा के साथ आता है. V30 में 5MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है और यह 3300mAh कि बैटरी के साथ आता है. यह हैंडसेट एंड्राइड 7.1.2 नूगा पर चलता है और यह IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट है. LG ने अभी भारत में इस फोन कि कीमत या उपलबध्ता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.