LG V30 की कीमत का खुलासा

Updated on 05-Sep-2017
HIGHLIGHTS

21 सितंबर से पहली बार दक्षिण अफ्रीका में बिक्री के लिए होगा उपलब्ध

कई लीक के बाद आखिरकार LG ने पिछले हफ्ते IFA 2017 में V30 स्मार्टफोन के लॉन्च की घोषणा कर दी. IFA 2017  बर्लिन में हो रहा था. ये स्मार्टफोन सबसे पहले कंपनी के होम मार्केट दक्षिण कोरिया में 21 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. लॉन्च के वक्त कंपनी ने V30 की कीमत का खुलासा नहीं किया था. हालांकि, अब  अमेरिका और यूरोप में LG V30 की कीमत का पता चल चुका है.

अमेरिका में, LG एक कॉन्टेस्ट करवा रही है जिसके तहत कस्टमर के पास 3 एलजी LG V30 स्मार्टफोन जीतने का मौका है.  कॉन्टेस्ट के नियम और शर्तों की बात करें तो, एलजी ने हर यूनिट के लिए 749.99 डॉलर (करीब 48,100 रुपये) की कीमत रखी है. अगर यह कीमत सही है तो, अमेरिका में एलजी LG V30 Samsung Galaxy Note 8  की कीमत 930 डॉलर (करीब 59,600 रुपये) से कम है।

यूरोप में,  रोमानिया के एक रिटेलर ने LG V30 के लिए प्री-ऑर्डर भी लेना शुरू कर दिया है. और इसकी कीमत 3,990.90 RON (करीब 66,200 रुपये) है. लिस्टिंग से फोन की शिपिंग की तारीख़ का खुलासा नहीं होता, लेकिन ये पता चलता है कि इस महीने कभी भी फोन को उपलब्ध कराया जा सकता है. हालांकि ये कीमत अमेरिका में कॉन्टेस्ट के दौरान लिस्ट की गई कीमत से काफी ज्यादा है और हम उम्मीद करते है कि LG V30 की पहली कीमत ही सही हो. ये भी ध्यान देने की बात है कि हर बाजार के हिसाब से कीमत अलग-अलग होती है. हालांकि इसकी कीमत के बारे में LG ने कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है.

LG V30 में बैंग एंड ऑल्युफ्सन ऑडियो, वॉयस रिकग्निशन, MIL-STD 810G रेटिंग, डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए IP68 मौजूद है. साथ ही इसमें f/1.6 अपर्चर के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसके साथ ही कंपनी ने ज्यादा स्टोरेज वाला दूसरा वेरिएंट LG V30+ भी लॉन्च किया है.

Flipkart पर मिल रहा है आज शानदार डिस्काउंट

सोर्स

Connect On :