LG V30 कंपनी का पहला ऐसा फ्लैगशिप डिवाइस होगा, जो OLED डिस्प्ले के साथ आएगा. इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट और f/1.6 अपर्चर का रियर कैमरा मौजूद होगा.
LG V30 स्मार्टफोन 31 अगस्त को बर्लिन में प्री- IFA इवेंट के दौरान लॉन्च होगा. कंपनी पहले ही अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में कुछ जानकारी दे चुकी है. यह स्मार्टफोन LG का पहला ऐसा डिवाइस होगा जो P-OLED डिस्प्ले के साथ आएगा. V30 स्मार्टफोन की फुल विजन OLED डिस्प्ले 2880×1440 पिक्सल के साथ क्वैड HD+ रेजोल्यूशन ऑफर करेगी. यह डिस्प्ले मूवीज़ और वीडियोज़ के लिए बेहतर कंट्रास कल इए HDR 10 भी सपोर्ट करेगी. Flipkart पर मिल रहा है आज बेहतरीन डिस्काउंट
यह हैंडसेट क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट, 4GB रैम और 64GB या 128GB स्टोरेज से लैस होगा. उम्मीद की जा रही ही कि यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.1.1 नूगा पर चलेगा. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में भी सेकेंडरी डिस्प्ले का फीचर रखा है. इसका सबसे बड़ा अट्रैक्शन इसका नया डुअल रियर कैमरा सेटअप है.
LG V30 में 13MP का डुअल रियर कैमरा उपलब्ध होगा, इसके प्राइमरी सेंसर में f/1.6 अपर्चर, मौजूद होगा जो अब तक के स्मार्टफोन कैमरे में सबसे बड़ा अपर्चर होगा. कंपनी का कहना है कि इसका f/1.6 अपर्चर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आएगा जो लो-लाइट इमेज्स और साथ ही बेटर कलर क्वालिटी भी ऑफर करेगा. इसके सेकेंडरी सेंसर में f/2.4 अपर्चर के साथ एक वाइड-एंगल लेंस मौजूद होगा. यह अभी तक क्लियर नहीं हो पाया है कि क्या LG कम्पनी HTC और Apple को फॉलो करते हुए 3.5mm हेडफोन जैक को छोड़ने वाली है. LG V30 स्मार्टफोन सितम्बर से ब्लू, ब्लैक और वाइट रंग के विकल्पों में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा.