16MP+13MP डुअल कैमरे से लैस ये स्मार्टफ़ोन अब हो सकता है आपका

Updated on 18-Dec-2017
HIGHLIGHTS

यह डिवाइस अमेज़न पर ख़ास तौर से सेल के लिए उपलब्ध हो चुका है और इसकी कीमत INR 44,900 ($700) है.

LG V30+ भारत में लॉन्च हो चुका है. यह डिवाइस अमेज़न पर ख़ास तौर से सेल के लिए उपलब्ध हो चुका है, और इसकी कीमत INR 44,900 ($700) है. यह डिवाइस सिल्वर और ब्लैक कलर के विकल्प में उपलब्ध है. 

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो V30+ स्टोरेज के मामले में V30 से अलग है. यह डिवाइस 128GB स्टोरेज से लैस होगा. इस डिवाइस को आधिकारिक तौर पर अगस्त में पेश किया गया था और उसके अगले महीने रिलीज़ किया गया था. 

इस डिवाइस में 6.0 इंच की डिस्प्ले मौजूद है जो QHD+(2880 x 1440) रेज़ोल्यूशन के साथ आती है और इसे कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है. यह डिवाइस 4GB रैम और स्नैपड्रैगन 835 ओक्टा-कोर प्रोसेसर, तथा एंड्राइड v7.1.1 नूगा OS से लैस है. 

इस स्मार्टफोन में 3300mAH की बैटरी मौजूद है और इसके बैक पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. कैमरे की बात की जाए तो यह डिवाइस 16MP+13MP के डुअल कैमरा और 5MP के फ्रंट फेसिंग कैमरा के साथ आता है.  

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :