LG ने शुरू किया LG V30 के लिये एंड्रॉयड 8.0 Oreo अपडेट

LG ने शुरू किया LG V30 के लिये एंड्रॉयड 8.0 Oreo अपडेट
HIGHLIGHTS

फिलहाल सिर्फ कोरिया में यूजर्स को अपने डिवाइस पर अपडेट मिल रहा है.

LG ने आधिकारिक तौर पर LG V30  और V30+ के लिए एंड्रॉइड 8.0 Oreo अपडेट शुरू कर दिया है. फिलहाल कोरिया के यूजर्स को अपने डिवाइस पर अपडेट मिल रहा है. कोरियाई कंपनी LG ने अपडेट के बारे में एक घोषणा की है, कि वो कोरिया में अपने डिवाइस को Oreo अपडेट देने वाले पहले मैन्यूफैक्चर हैं.

LG ने पिछले महीने एक OS प्रीव्यू कार्यक्रम शुरू किया था और 500 से अधिक डिवाइसों पर सफलतापूर्वक नए Oreo सॉफ्टवेयर का परीक्षण किया था. नया सॉफ़्टवेयर अपडेट OTA और डाउनलोड दोनों के रूप में उपलब्ध है.

यदि आप इसे मैन्युअल रूप से इंस्टॉल करना चाहते हैं, तो आपको अपने PC पर एलजी ब्रिज सॉफ्टवेयर का उपयोग करना होगा. Oreo अपडेट से LG V30 और V30+ दोनों में कई नए फीचर्स और सुधार आएंगे.

पिक्चर-इन-पिक्चर, नोटिफिकेशन डॉट्स, स्मार्ट टेक्स्ट सेलेक्शन जैसी नए फीचर्स को अपडेट में शामिल किया गया है. बैटरी लाइफ और ओवरऑल सिस्टम परफॉर्मेंस में भी सुधार दिखेगा. वर्तमान में ये अपडेट कोरिया में यूजर्स के उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही यूरोप और अन्य क्षेत्रों में भी उपलब्ध होने की उम्मीद है.

सोर्स

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo