LG V30 एंड्राइड नूगा के साथ हुआ लॉन्च

LG V30 एंड्राइड नूगा के साथ हुआ लॉन्च
HIGHLIGHTS

आज बर्लिन में LG V30 स्मार्टफोन IFA 2017 से एक दिन पहले लॉन्च हुआ है.

LG V30 में 6 इंच OLED QuadHD+ फुल विजन डिस्प्ले मौजूद है, जो 2880x1440p के रेजोल्यूशन और 18:9 के एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के द्वारा प्रोटेक्टेड है. इस हैंडसेट में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट मौजूद है. Amazon दे रहा है आज लैपटॉप्स पर भारी डिस्काउंट

यह हैंडसेट 4GB LPDDR4 रैम और दो इंटरनल स्टोरेज विकल्पों में आता है एक 64GB और दूसरा 128GB, जिसे माइक्रो SD कार्ड द्वारा 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. इस डिवाइस में 3,300mAh की बैटरी दी गई है और यह एंड्राइड नूगा 7.1.2 पर चलता है. LG ने वादा किया था कि V30 को भविष्य में एंड्राइड ओरियो अपडेट दिया जाएगा. LG V30 में एक ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का फीचर दिया गया है. 

कैमरे की बात की जाए तो, V30 स्मार्टफोन हॉरिजॉन्टल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जो गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन के साथ उपलब्ध है. इसके बैक पर 16 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल के दो कैमरे उपलब्ध हैं. यह पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जो f1.6 अपर्चर के कैमरा लैंस के साथ आता है. 16MP के कैमरे के साथ f1.6 अपर्चर और 13MP का कैमरा f2.2 अपर्चर और 90 डिग्री के फील्ड व्यू के साथ आता है. 

ऑडियो डिपार्टमेंट की बात की जाए तो, V30 में 32 बिट Hi-Fi क्वैड DAC और B&O PLAY के इअरफोंस शामिल हैं. इसके अलावा हाई-रेजोल्यूशन ऑडियो स्ट्रीमिंग के लिए इस स्मार्टफोन में मास्टर क्वालिटी ऑथेंटिकेटेड (MQA) टेक्नोलॉजी फीचर मौजूद है. LG V30 स्मार्टफोन IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट हैं और इसका वज़न 158 ग्राम है.

कनेक्टिविटी के लिए यह फोन 4G, Wi-Fi 802.11 a, b, g, n, ac, ब्लूटूथ 5.0 BLE, NFC और एक USB टाइप-C 2.0 पोर्ट (3.1 कम्पेटिबल) सपोर्ट करता है. V30 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है और यह स्मार्टफोन ब्लैक, क्लाउड सिल्वर, मोरक्कन ब्लू और लेवेंडर वोइलेट कलर के विकल्पों में उपलब्ध है. 

Amazon दे रहा है आज लैपटॉप्स पर भारी डिस्काउंट

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo