LG ने बताया है कि V20 स्मार्टफ़ोन में एंड्राइड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद होगा.
LG जल्द ही पिछले साल पेश किए गए अपने फ़ोन V10 का नया वर्जन V20 पेश करेगी. उम्मीद है कि V20 स्मार्टफ़ोन 6 सितम्बर को पेश होगा. इस फ़ोन के बारे में कंपनी ने एक नया टीज़र भी जारी किया है. कंपनी 6 सितम्बर को सैन फ्रांसिस्को में एक इवेंट का आयोजन भी कर रही है.
इसके साथ ही कंपनी ने बताया है कि, V20 स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस होगा. हालाँकि कंपनी अभी तक इस फ़ोन के दूसरे फीचर्स के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है.
अभी तक LG V20 स्मार्टफ़ोन के बारे में कुछ लीक्स भी सामने आए हैं, इस लीक्स के अनुसार, इस फ़ोन में 5.5-इंच की फुल HD इन-सेल डिस्प्ले, क्वाड-कोर स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर और एड्रेनो 530 GPU भी मौजूद होगा. उम्मीद है कि, यह 3GB या 4GB रैम वर्जन में पेश हो सकता है इसमें 32GB या 64GB स्टोरेज वर्जन भी मौजूद हो सकता है. दोनों ही मॉडल एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ आएंगे. स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकेगा.
इसके अलावा, V20 स्मार्टफ़ोन में 20 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद होगा. इस फ़ोन में 4000mAh की बैटरी भी मौजूद होगी. यह टाइप-C USB पोर्ट के साथ आएगा.