LG V20 स्मार्टफ़ोन की रेंडर इमेज आई सामने, लैस हो सकता है ड्यूल रियर कैमरा सेटअप से
LG V20 स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा.
LG ने पहले ही बता दिया है कि, वह पिछले साल पेश किए गए V10 का अपडेटेड वर्जन V20 पेश करेगी. कंपनी V20 स्मार्टफ़ोन को 6 सितम्बर को पेश करेगी. इसके लिए कंपनी ने एक टीज़र भी जारी किया था, इस टीज़र के अनुसार 6 सितम्बर को कंपनी एक इवेंट का आयोजन करेगी. अब इस फ़ोन की कुछ नई रेंडर तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं. इन तस्वीरों को देखने से तो इस फ़ोन का लुक बहुत ही साफ़ नज़र आ रहा है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
इन रेंडर इमेजेज को देख कर तो यही लगता है कि, LG V20 स्मार्टफ़ोन मेटल बॉडी के साथ पेश होगा. इसमें एक बड़ी डिस्प्ले भी मौजूद होगी और एक एक सेकेंडरी displadisplayडिस्प्ले भी मौजूद होगी जो हर समय ऑन रहेगी. इसमें के फिंगर प्रिंट सेंसर भी मौजूद होगा, जिसे फ़ोन में पीछे की तरफ प्लेस किया गया है. इसमें V10 की तरह ड्यूल फ्रंट कैमरा मौजूद नहीं होगा. उम्मीद है कि V20 में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद होगा.
साथ ही अभी हाल ही में कंपनी ने जानकारी दी है कि, V20 स्मार्टफ़ोन में एंड्राइड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद होगा. हालाँकि कंपनी ने अभी तक इस स्मार्टफ़ोन के अन्य फीचर्स के बारे में कुछ भी नहीं कहा है.
इसे भी देखें: शाओमी रेड्मी 4 GeekBench पर आया नज़र
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफ़ोन 11 अगस्त को होगा भारत में लॉन्च