इस फ़ोन में ड्यूल रियर कैमरा और ड्यूल डिस्प्ले मौजूद है.
LG ने बाज़ार में V20 स्मार्टफ़ोन को पेश किया है. यह दुनिया का पहला फ़ोन जो है एंड्राइड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है. इस फ़ोन को तीन रंगों में ख़रीदा जा सकेगा- टाइटन, सिल्वर और पिंक. यह फ़ोन इस महीने के अंत तक साउथ कोरिया में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा. हालाँकि अभी तक कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में कुछ भी नहीं बताया है.
LG V20 की बॉडी को एलुमिनियम से बनाया गया है, इस फ़ोन में 32-बिट हाई-वाई क्वाड DAC (Digital to Analogue Converter) मौजूद है, जो बढ़िया ऑडियो क्वालिटी देता है. यह फ़ोन B&O प्ले इयरफोंस के साथ आता है. इस डिवाइस में ड्यूल डिस्प्ले दी गई हैं, इसकी एक डिस्प्ले 5.7-इंच QHD डिस्प्ले है, इसका रेजोल्यूशन 2560×1440 पिक्सल है, वहीँ इसकी दूसरी डिस्प्ले 2.1-इंच की है. इसका रेजोल्यूशन 160×1040 पिक्सल है. यह फ़ोन क्वाड-कोर स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस है. साथ ही इसमें एड्रेनो 530 GPU और 4GB की रैम भी दी गई है. यह 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.
वहीँ इस फ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें रियर में दो कैमरे दिए गए हैं, एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, वहीँ दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. इस फ़ोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिलता है. इस फ़ोन में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है. इसमें USB टाइप-C पोर्ट मौजूद है. इसमें 3200mAh की बैटरी भी मौजूद है.