LG के फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG V20 पर ई कॉमर्स साइट पर Rs.14,000 की छूट मिल रही है. इसके अलावा एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी मिल रही है.
इस फोन 5.7 इंच कैमरा मौजूद है. इसके अलावा इस डिवाइस में क्वाडकोर स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में 4GB रैम मौजूद है. इसके अलावा इस डिवाइस में इंटरनल स्टोरेज 64GB है.
इस डिवाइस में इंटरनल स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. LG V20 पहला स्मार्टफोन है जिसमें एंड्रॉयड 7.0 नूगा प्री इंस्टॉल्ड है. इस स्मार्टफोन के रियर पैनल में दो कैमरे हैं जिनमें से एक 16 मेगापिक्सल है और दूसरा वाइड एंगल से लैस कैमरा 8 मेगापिक्सल है.
इसके अलावा इस डिवाइस में 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है. इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है जो फोन के रियर पैनल पर उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन में 3200mAh रिमूवेबल बैटरी मौजूद है.
यह बैटरी क्विक चार्जिंग 3.0 सपोर्ट करती है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, WiFi (802.11 ac), ब्लूटूथ 4.2, GPS और NFC मौजूद है.