LG V20 स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 7.0 नॉगट से लैस दुनिया का पहला स्मार्टफ़ोन होगा.
LG V20 स्मार्टफ़ोन भारत में जल्द ही पेश हो सकता है. LG इंडिया के MD, Kim Ki-Wan ने इस बारे में डिजिट को जानकारी दी है कि, भारत में इस फ़ोन को एक महीने के अन्दर ही पेश किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि, उन्होंने इस फ़ोन को भारत में लॉन्च करने की योजना भी बना ली है.
LG V20 को 6 सितम्बर को भारत में पेश किया जाएगा और यह एंड्राइड 7.0 नॉगट से लैस दुनिया का पहला स्मार्टफ़ोन होगा. अभी कुछ समय पहले इस फ़ोन की रेंडर तस्वीरें भी लीक हुई थीं, जिनके जरिये माना गया था कि इस फ़ोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप भी मौजूद होगा. साथ ही इसमें एक सेकेंडरी डिस्प्ले भी मौजूद होगी. इसमें एक QHD डिस्प्ले भी मौजूद होगी. इस डिस्प्ले का साइज़ 5.6 या 5.7-इंच होगा. यह स्नेपड्रैगन 820 या 821 प्रोसेसर से लैस होगा. LG ने कन्फर्म किया है कि इ फ़ोन में 32-बिट हाई फाई क्वाड DAC भी मौजूद होगा.