LG V20 स्मार्टफ़ोन एंड्राइड Nougat के साथ सितम्बर में होगा लॉन्च
LG V10 की ही पीढ़ी का यह स्मार्टफ़ोन LG V20 अभी तक भारत में लॉन्च नहीं हुआ है.
साउथ कोरिया की स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी, LG ने अपने LG V10 की पीढ़ी के नए स्मार्टफ़ोन LG V20 की घोषणा की है. इस स्मार्टफोन को सितम्बर में भारत में लॉन्च किया जाना तय हुआ है. इसके साथ ही बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 7.0 Nougat के साथ लॉन्च किया जाएगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video
इससे पहले आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि इस स्मार्टफोन को बर्लिन में होने वाले IFA 2016 में लॉन्च किया जाएगा. ये स्मार्टफ़ोन आईफ़ोन 7, सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 से कड़ी टक्कर लेने वाला है. तो कहा जा सकता है कि इस स्मार्टफ़ोन में हाई-एंड स्पेक्स होने वाले हैं. हालाँकि अभी इसके स्पेक्स और इस स्मार्टफ़ोन के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
अगर पिछले साल लॉन्च किये गए LG V10 की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 5.7-इंच की QHD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्युशन 2560 x 1440 पिक्सल है. इस डिस्प्ले के ऊपर एक टिकर डिस्प्ले भी दी गई है जो हमेशा ऑन रहती है. सेकेंडरी डिस्प्ले का साइज 2.1 इंच है. आप टिकर डिस्प्ले पर मौसम, समय व तारीख और बैटरी लेवल की जानकारी देख सकते हैं. इसके अलावा यूज़र इस स्क्रीन पर अपने मनचाहे ऐप को भी ऐक्सस कर सकते हैं. चाहे कॉन्टेक्ट देखना हो या फिर कोई अन्य नोटिफिकेशन, ये सबकुछ सेकेंडरी डिस्प्ले पर ही देखा जा सकता है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर और 4GB रैम से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन में 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
इस स्मार्टफ़ोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें सेकेंडरी डिस्प्ले के ऊपर दो फ्रंट कैमरे दिए गए हैं. दोनों कैमरे में 5 मेगापिक्सल का सेंसर है. एक कैमरा 120 डिग्री वाइड एंगल वाला है तो दूसरा 80 डिग्री का. इन दोनों को एक साथ इस्तेमाल करके 3D इमेज आउटपुट पाया जा सकता है. इसके साथ ही इसमें एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से दोनों कैमरों से अलग-अलग ली गई तस्वीरों को भी जोड़ा जा सकता है. इसके साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी दिया गया है. यह f/1.8 एपरचर और OIS 2.0 से लैस है. इसके साथ ही इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफ़ोन का डाइमेंशन 159.6 x 79.3x 8.6mm है और वज़न 192 ग्राम. 4G सपोर्ट के अलावा इस स्मार्टफ़ोन में वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 4.1, NFC, USB 2.0 कनेक्टिविटी फ़ीचर है.
इसे भी देखें: आईबॉल स्लाइड विंग्स टैबलेट पेश, कीमत Rs. 8,199
इसे भी देखें: 31 दिसम्बर से नोकिया के डिवाइसेस पर काम नहीं करेगा व्हाट्सऐप
Digit NewsDesk
Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile