एलजी V10 स्मार्टफ़ोन की तस्वीर लीक, ‘ऑग्जिलरी टिकर डिस्प्ले’ से लैस होने की उम्मीद

Updated on 24-Sep-2015
HIGHLIGHTS

एलजी V10 स्मार्टफ़ोन की कुछ नई तस्वीरें लीक हुई हैं. इसके साथ ही इन तस्वीरों में स्मार्टफ़ोन के सेकेंडरी डिस्प्ले में पांच ऐप के शॉटकर्ट नज़र आ रहे हैं. यह शॉर्टकर्ट कैमरा, कॉन्टेक्ट्स, मैसेज और गैलरी के हैं.

एलजी अपने डुअल-स्क्रीन स्मार्टफ़ोन V10 को 1 अक्टूबर को लॉन्च कर सकता है. लेकिन फिलहाल ही स्मार्टफ़ोन की कुछ नई तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हुई है और यह स्मार्टफ़ोन फिर एक बार लोगों की चर्चा का हिस्सा बन गया है. इस तस्वीर को @evleaksद्वारा सार्वजनिक किया गया है.

https://twitter.com/evleaks/status/646330509996388353

एलजी V10 स्मार्टफ़ोन के 'ऑग्जिलरी टिकर डिस्प्ले' में RSS फीड अपेडट, टेक्स्ट मैसेज और अन्य नोटिफिकेशन दिखेंगे. कुछ ऐसा ही सैमसंग के कॉन्टिनम स्मार्टफ़ोन में भी देखने को मिला था.

लीक हुई तस्वीरों में इस स्मार्टफ़ोन का फ्रंट फेसिंग पैनल नज़र आ रहा है जिससे हमें सेकेंडरी टिकर डिस्प्ले की झलक भी देखने को मिलती है. टिकर डिस्प्ले को हैंडसेट के मुख्य स्क्रीन के टॉप पर जगह दी गई है. इसके साथ ही इन तस्वीरों में स्मार्टफ़ोन के सेकेंडरी डिस्प्ले में पांच ऐप के शॉटकर्ट नज़र आ रहे हैं. यह शॉर्टकर्ट कैमरा, कॉन्टेक्ट्स, मैसेज और गैलरी के हैं.

सेकेंडरी डिस्प्ले के अलावा दो फ्रंट कैमरा सेंसर भी नज़र आ रहे हैं. कैमरा सेंसर और स्पीकर ग्रिल सेकेंडरी डिस्प्ले के ऊपर बने हुए हैं. निचले हिस्से में एलजी का लोगो है.

गौतलब हो कि, तस्वीर से तो ऐसा लग रहा है कि स्मार्टफ़ोन में कोई कैपेसिटिव या फिजिकल बटन नहीं होगा. ऐसे में ऑन-स्क्रीन बटन मौजूद होने की संभावना बढ़ जाती है.

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech.

Connect On :