यह दोनों फोंस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 6GB रैम से लैस हैं.
LG ने MWC 2018 के दौरान अपने V30 और V30+ के नए वर्जन V30S ThinQ और V30S+ ThinQ को पेश किया है. पिछले साल के वेरियंट की तुलना में इन नए फोंस को ज्यादा बड़ी मैमोरी मिली है.
LG V30S ThinQ में 6GB की रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है, वहीँ LG V30S+ ThinQ में 6GB की रैम के साथ ही 256GB की स्टोरेज दी गई है. फोंस के हार्डवेयर में कोई दूसरे बदलाव नहीं किये गए हैं, लेकिन इन्हें अब दो नए रंगों (मोरोक्कन ब्लू और प्लैटिनम ग्रे) में पेश किया गया है.
कंपनी की 'ThinQ' सीरीज की खासियत है इसका एआई फीचर,जो कि सैमसंग के 'Bixby' की तरह काम करता है. हालाँकि अभी यह बहुत कम काम ही कर पता है.
इसके साथ ही इस फ़ोन में एक अन्य फीचर भी मौजूद है जिसे QLens का नाम दिया गया है. इसके तहत कैमरा किसी ऑब्जेक्ट पर पॉइंट करता है और उसके बाद एआई फीचर इस प्रोडक्ट को पहचानता है और फिर यूजर को इसे खरीदने का लिंक शो करता है. यह QR कॉड्स को भी रीड करता है.
इसके साथ ही कंपनी ने बताया है कि यह यह एआई फीचर जल्द ही पुराने LG V30 और V30+ को भी मिलेगा.