LG G6 लॉन्च करने के बाद दो और स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में LG
ये दोनों डिवाइस एंड्रॉयड मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती हैं.
MCW 2017 में एलजी (LG) ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG G6 लॉन्च किया था. खबर के मुताबिक अब एलजी(LG) दो और स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. इन डिवाइस का मॉडल नंबर LG-M320H और LG X230Z है. इन दोनों स्मार्टफोन्स को फेडरल कम्यूनिकेशन कमीशन (FCC) की और से अप्रूवल मिल गया है. इन दोनों मॉडल में से एक LG X230 का वैरिएंट है जिसे कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया गया था.
माना जा रहा है कि ये दोनों डिवाइस एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती हैं. FCC लिस्टिंग के मुताबिक LGX230Z में सिंगल सिम स्लॉट होगा.X230DS के बारे में FCC लिस्टिंग से ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी. इस फोन के बैक साइड पर ब्राजील लिखा हुआ है.
LG X230 मॉडल को अक्टूबर 2016 में गीकबेंच बेंचमार्किंग वेबसाइट पर देखा गया था, जिसमें इस डिवाइस को सिंगल कोर टेस्ट 441 प्वाइंट्स मिले थे जबकि मल्टीकोर टेस्ट में इसे 1247 प्वाइंट्स मिले थे। इस डिवाइस में 1GB रैम के साथ 1.09 GHz मीडियाटेक MT6737M क्वाडकोर प्रोसेसर मौजूद है. यह हैंडसेट एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
Team Digit
Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile