LG ने अभी हाल ही में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG G7 ThinQ को लॉन्च किया है, और अब कंपनी अपने कई स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी की ओर से उसके 5 लो एंड स्मार्टफोंस को लॉन्च किया जा सकता है, इन स्मार्टफोंस को अगले महीने कोरिया में लॉन्च किये जाने की खबरें आ रही हैं। अगर हम ETNews की चर्चा करें तो LG के साथ साथ दक्षिण कोरिया की अन्य तीन टेलीकॉम कंपनियां 5 स्मार्टफोंस को जून में पेश कर सकती हैं। इन आगामी स्मार्टफोंस में कंपनी की ओर से LG V35, LG Q7, LG Q7+, LG X2 और LG X5 स्मार्टफोन हो सकते हैं।
अगर इन स्मार्टफोंस की चर्चा शुरू करें तो आपको बता दें कि LG V35 को लेकर कहा जा रहा है कि यह एक प्रीमियम डिवाइस होने वाला है, और इसे LG G7 ThinQ के जैसे स्पेक्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस डिवाइस में क्वालकॉम की ओर से स्नेपड्रैगन 845 प्रोसेसर के अलावा 6GB की रैम और 64GB की स्टोरेज भी होने वाली है, साथ ही इस डिवाइस में एक 6-इंच की Notch रहित OLED फुलविज़न डिस्प्ले होने वाली है, यह एक QHD+ स्क्रीन होने वाली है।
इसके अलावा LG Q7 और LG Q7+ स्मार्टफोन को अभी हाल ही में Quasi-Premium Q7 aur Q7 स्मार्टफोंस के तौर पर लॉन्च किया गया है, इन स्मार्टफोंस में आपको स्नेपड्रैगन 450 मिल रहा है। साथ ही फोन में क्रमश: 3GB रैम के अलावा 32GB की स्टोरेज और 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज मिल रही है।
वहीँ दो अन्य स्मार्टफ़ोन सयानी LG X2 और LG X5 की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि यह डिवाइस एंट्री-लेवल स्मार्टफोंस हैं। X5 की अगर बात करें तो फोन में एक 4000mAh क्षमता की बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिल रही है, इसके अलावा इसमें एक 5.5-इंच की डिस्प्ले के अलावा मीडियाटेक MT6750 चिपसेट मिल रहा है। वहीँ अगर X2 की बात करें तो इसमें स्नेपड्रैगन 425 चिपसेट के साथ 2GB की रैम 32GB की स्टोरेज दी गई है।