इसकी डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2880x1440 पिक्सल होगा. उम्मीद है कि, इस फ़ोन में 5.7-इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी.
LG बहुत जल्द बाज़ार में अपना नया फ़ोन G6 पेश कर सकती है. उम्मीद की जा रही है कि LG G6 स्मार्टफ़ोन बहुत ही खास फीचर्स से लैस होगा और कंपनी को उम्मीद है कि यह फ़ोन बाज़ार में लॉन्च होते ही कंपनी को काफी लाभ पहुँचायेगा. उम्मीद है कि यह मार्च में पेश हो सकता है.
वैसे बता दें कि, अभी तक इस फ़ोन के बारे में कई तरह के लीक्स सामने आये हैं, जिनके जरिये हमें इस फ़ोन के बारे में कई तरह की जानकारी मिली है. इसके साथ ही अभी कुछ समय पहले सामने आया था कि, इस फ़ोन के किनारे काफी पतले होंगे.
साथ ही इसकी डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2880×1440 पिक्सल होगा. उम्मीद है कि, इस फ़ोन में 5.7-इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी. अभी तक LG G6 के बारे में कई तरह की जानकारी और अफवाहें सामने आई हैं और इसमें कई तरह के दावे भी किए गए हैं. हालाँकि इस फ़ोन को कंपनी किन फीचर्स के साथ बाज़ार में लॉन्च करती है ये तो इस फ़ोन के लॉन्च के बाद ही पता चलेगा. साथ ही आखिर LG G6 स्मार्टफ़ोन बाज़ार में कंपनी के लिए कितना लाभ बना पायेगा, यह भी इसके लॉन्च के बाद ही सामने आएगा.