LG स्टाइलस 2 MWC 2016 से पहले ही पेश, 5.7-इंच की डिस्प्ले से लैस…
एलजी ने अपने X-सीरीज के स्मार्टफोंस की घोषणा के तुरंत बाद ही अपने LG G4 स्टाइलस के अगले स्मार्टफोन स्टाइलस 2 की घोषणा की है. बता दें कि एलजी के X-सीरीज के स्मार्टफोंस की तरह इसे भी MWC 2016 इवेंट में दिखाया जाना है.
एलजी ने अपने X-सीरीज के स्मार्टफोंस की घोषणा के तुरंत बाद ही अपने LG G4 स्टाइलस के अगले स्मार्टफोन स्टाइलस 2 की घोषणा की है. बता दें कि एलजी के X-सीरीज के स्मार्टफोंस की तरह इसे भी MWC 2016 इवेंट में दिखाया जाना है. हालाँकि अभी कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत के बारे में कोई घोषणा नहीं की है. लेकिन कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफ़ोन को एक वाजिब दाम में बाज़ार में उतारा जाएगा. इस स्मार्टफ़ोन को साउथ कोरिया में अगले महीने से आप खरीद सकते हैं. इसके बाद इसे एशिया, यूरोप और यूएस में बेचा जाएगा.
इस स्मार्टफ़ोन में 5.7-इंच की In-cell डिस्प्ले मौजूद हैं जिसकी पिक्सेल रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सेल्स है. स्मार्टफ़ोन में इसके अलावा 1.2GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है साथ ही इसमें 1.5GB की LPDDR3 रैम दी गई है. स्मार्टफ़ोन में आपको 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप माइक्रो-SD कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं.
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 13-मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और इसके साथ 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिला रहा है. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर काम करने वाला है. साथ ही इसमें 3000mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी मौजूद है. स्मार्टफ़ोन में बाकी सभी कनेक्टिविटी ऑप्शन्स भी मौजूद हैं जिनमें LTE, 3G, 2G आदि. साथ ही इसमें वाई-फाई 80.211 b/g/n, ब्लूटूथ 4.1 और माइक्रो-USB भी दिया गया है.
बता दें कि इससे पहले कंपनी ने अपने दो नए X-सीरीज के स्मार्टफोंस LG X कैम और X स्क्रीन की घोषणा की थी. इन दोनों स्मार्टफोंस पर गौर करें तो पहले स्मार्टफ़ोन X स्क्रीन में 4.93-इंच की In-cell डिस्प्ले जो 720×1280 पिक्सेल के साथ आती है दी गई है. इसके अलावा इसमें एक सेकंड डिस्प्ले भी दी गई है जो 1.76-इंच की है. यह सेकंड स्क्रीन ऐप्स, आदि के नोटिफिकेशन के लिए दी गई है.
इसके अलावा अगर बात करें X कैम स्मार्टफ़ोन की तो इसमें 5.2-इंच की FHD 1080×1920 पिक्सेल की In-cell डिस्प्ले मौजूद हैं साथ ही इसमें 1.14Ghz का ओक्टा-कोर प्रोसेसर, 2GB रैम, 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. इसके साथ ही स्मार्टफ़ोन में आपको 13 मेगापिक्सेल और 5 मेगापिक्सेल का ड्यूल-रियर कैमरा मिल रहा है साथ ही फ़ोन में आपको 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिल रहा है. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड के नए वर्ज़न मार्शमैलो 6.0 पर काम करता है. फ़ोन में 2520mAh क्षमता की बैटरी दी गई है.
अब फिर से आते हैं पहले स्मार्टफ़ोन X स्क्रीन पर इस स्मार्टफ़ोन में 1.2Ghz क्वाड-कोर प्रोसेसर जिसे 2GB रैम के साथ कपल किया गया है. और 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी इस स्मार्टफ़ोन में आपको मिल रही है. फ़ोन में 2300mAh क्षमता की बैटरी मौजूद है. फ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर और 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है साथ ही यह स्मार्टफ़ोन भी एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है.
इसे भी देखें: 10K के अंदर आने वाले सबसे बढ़िया कैमरा फोंस...
इसे भी देखें: 10 शानदार सेल्फी स्मार्टफोंस जो आते हैं महज़…