LG स्टायलस 2 स्मार्टफोन कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट

LG स्टायलस 2 स्मार्टफोन कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट
HIGHLIGHTS

यह फ़ोन 1.2GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 1.5GB की रैम से लैस है. इस फोन एमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.

मोबाइल निर्माता कंपनी LG ने अभी हाल ही में अपने नए स्मार्टफ़ोन स्टायलस 2 कप पेश किया था. अब इस स्मार्टफ़ोन को लगभग Rs. 22,000 (396,000 दक्षिण कोरियाई वोन) की कीमत पर कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है.

आपको बता दें कि, LG स्टायलस 2 स्मार्टफोन की बिक्री इस हफ्ते से दक्षिण कोरिया में शुरू होगी. हालांकि कंपनी ने अभी तक दक्षिण कोरिया से बाहर LG स्टायलस 2 की उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.

अगर LG स्टायलस 2 स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें एक पेन दिया गया है. यह नैनो कोटेड टिप के साथ आएगा. फ़ोन में पेन पॉप भी मिलता है. मोबाइल से जब भी स्टायलस हटाया जाएगा, यह फ़ीचर एक पॉपअप मैन्यू दिखाएगा. इस हैंडसेट में पॉप मैमो और पॉप स्कैनर जैसे शॉर्टकर्ट भी हैं. स्टायलस 2 में पेन कीपर भी है.

इसके साथ ही LG स्टायलस 2 स्मार्टफोन में 5.7-इंच की इन -सेल डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. यह फ़ोन 1.2GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 1.5GB की रैम से लैस है. इस फोन एमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.

इसके अलावा इस फ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाले LG स्टायलस 2 में 3000mAh की बैटरी है.

इसमें 4G LTE, 3G और 2G कनेक्टिविटी फ़ीचर दिए गए हैं. अन्य फ़ीचर में वाई-फाई 802.11 B/G/N, ब्लूटूथ 4.1 और माइक्रो-USB शामिल हैं. इसका डाइमेंशन 155×79.6×7.4mm है और वज़न 145 ग्राम. LG स्टायलस 2  ब्राउन, टाइटन और व्हाइट कलर वेरिएंट में मिलेगा.

इसे भी देखें: Rs. 6,000 की कीमत में इंटेक्स ने लॉन्च किया LED मॉनिटर 1901

इसे भी देखें: ZTE ब्लेड D2 स्मार्टफोन पेश, 4000mAh की बैटरी से लैस

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo