इस फ़ोन में स्नेपड्रैगन 430 प्रोसेसर भी दिया गया है. यह डिवाइस 3GB की रैम के साथ पेश किया गया है और इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता LG ने मार्किट में अपना नया फबलेट स्टाइलस 2 प्लस पेश किया है. फ़िलहाल इस डिवाइस को ताइवान में पेश किया गया है. यह नया फबलेट बाज़ार में पहले से मौजूद स्टाइलस 2 से ज्यादा बेहतर है.
LG स्टाइलस 2 प्लस के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.7-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इस फ़ोन में स्नेपड्रैगन 430 प्रोसेसर भी दिया गया है. यह डिवाइस 3GB की रैम के साथ पेश किया गया है और इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है.
LG स्टाइलस 2 प्लस में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. इस डिवाइस का साइज़ 155 x 79.6 x 7.4 mm है. इसका वजन 146 ग्राम है. इस डिवाइस के अंदर आपको 3000mAh की बैटरी दी गई है. यह डिवाइस कैट. 4LTE सपोर्ट मौजूद है. यह एक ड्यूल सिम डिवाइस है. यह डिवाइस एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसकी कीमत TWD 10,990 ($340) रखी गई है. LG स्टाइलस 2 प्लस डिवाइस जून महीने के अंत तक ताइवान के बाज़ारों में उपलब्ध होगा. हालाँकि अभी तक इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है कि यह डिवाइस दूसरे देशों के बाज़ारों में कब तक पेश होगा.