LG स्टाइलस 2 प्लस अब हुआ भारत में उपलब्ध, कीमत Rs. 25,990

Updated on 13-Jul-2016
HIGHLIGHTS

LG स्टाइलस 2 प्लस स्मार्टफ़ोन LG स्टाइलस 2 का अपडेटेड वर्जन है, जिसे भारत में इस साल की शुरुआत में पेश किया गया था.

LG स्टाइलस 2 प्लस स्मार्टफ़ोन अब भारत में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है. भारत में इसे Rs. 25,990 की कीमत में ख़रीदा जा सकता है. यह दावा, मुंबई बेस्ड रिटेलर महेश टेलीकॉम ने किया है. LG स्टाइलस 2 प्लस स्मार्टफ़ोन के साथ एक स्टाइलस पेन भी मिलता है, यह फाइबर कोटेड पेन टेक्नोलॉजी के साथ आता है. स्टाइलस में फाइबर टिप है, जो रबर से भी पतला है, इससे टच बहुत ही बढ़िया काम करता है.

इसे भी देखें: ​[Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

अगर LG स्टाइलस 2 प्लस के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.7-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है. साथ ही इसमें 1.4GHz का ओक्टा-कोर प्रोसेसर भी मौजूद है. यह डिवाइस 2GB/3GB रैम के साथ ही 16GB/32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आती है. इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. इसके साथ ही इस फ़ोन में 16 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे के ऑप्शन भी मिलता है. 

फ़ोन एंड्राइड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है. फ़ोन का साइज़ 155 x 79.6 x 7.4mm और वजन 145 ग्राम है. इस डिवाइस में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. फ़ोन टाइटन, गोल्ड और ब्राउन रंग में मिलेगा.

इसे भी देखें: आईबॉल स्लाइड विंग्स टैबलेट पेश, कीमत Rs. 8,199

इसे भी देखें: 31 दिसम्बर से नोकिया के डिवाइसेस पर काम नहीं करेगा व्हाट्सऐप

Connect On :