इस डिवाइस को एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो के साथ लॉन्च किया गया था.
LG ने पिछले साल एलजी स्टाइलो प्लस पिछले साल एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो के साथ लॉन्च किया था. अब इस डिवाइस के लिए जल्द ही एंड्रॉयड 6.0 नूगा अपडेट उपलब्ध होगा. गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक एलजी स्टाइलो 2 को सिंगल कोर टेस्ट में 581 प्वॉइंट्स मिले थे. इस डिवाइस में 2GB रैम और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर मौजूद है.
LG स्टाइलस 2 प्लस की बात की जाए तो इस फोन में 5.7 इंच HD (1080A- 1280p) डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में प्रोसेसर 1.4 GHz ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर मौजूद है. यह डिवाइस एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस डिवाइस में बैटरी 3000mAh है. यह बैटरी रिमूवेबल है. इस डिवाइस के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट मौजूद है.
इस डिवाइस में कैमरा 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जिसके साथ LED फ्लैश है. इस डिवाइस का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है. इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, वाई फाई (802.11 b/g/n), ब्ल्यूटूथ 4.1, GPS, माइक्रो यूएसबी सपोर्ट, प्रॉक्सिमिटी, एक्सेलरोमीटर, डिजिटल कम्पास, एंबिएंट लाइट और G-सेंसर मौजूद है. इस फोन का वेट 145 ग्राम है.