यह स्मार्टफ़ोन 1.2GHz क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट और 1GB रैम से लैस है. इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसको माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी एलजी ने अपना नया स्मार्टफ़ोन स्पिरिट LTE भारत में जल्द ही पेश करेगी. एलजी इंडिया ने इस बारे में जानकारी दी है. यह स्मार्टफोन मल्टी-ब्रांड आउटलेट में उपलब्ध होगा. फ़िलहाल इस स्मार्टफ़ोन की कीमत के बारे में कंपनी ने कुछ नहीं बताया है. स्पिरिट LTE के 3G वेरिएंट को एलजी स्पिरिट के नाम से जाना जाता है. इसकी बिक्री मार्च महीने में शुरू हुई थी. नए स्मार्टफ़ोन की सबसे बड़ी खासियत 4G LTE के लिए सपोर्ट मौजूद होना है.
इसके साथ ही कोरिया की इस कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि एलजी G4 स्टायलस को भी रिटेल स्टोर में उपलब्ध कराया जाएगा. ध्यान रहे कि यह स्मार्टफोन भारत में जुलाई महीने से उपलब्ध है. आपको बता दें कि, दोनों ही स्मार्टफ़ोन के लिए एलजी ने रिलायंस रिटेल के साथ समझौता किया है.
एलजी स्पिरिट LTE स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 4.7-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. इसके साथ ही इसके पिक्सल डेनसिटी है 312ppi है. यह स्मार्टफ़ोन 1.2GHz क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट और 1GB रैम से लैस है. इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसको माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफ़ोन 2100mAh की बैटरी से लैस है.
इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 1 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. एलजी स्पिरिट LTE एक डुअल-सिम फोन है और यह एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर काम करता है. एलजी स्पिरिट LTE में 4G के अलावा 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPRS/A-GPS, माइक्रो-USB कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं.