4GB रैम और मीडियाटेक हीलियो P10 SoC के साथ गीकबेंच पर दिखा LG Q7 स्मार्टफोन

Updated on 14-May-2018
HIGHLIGHTS

कंपनी ने Q Note मोनिकर के लिए ट्रेडमार्क से रिक्वेस्ट की है, जिससे संभावना है कि डिवाइस को स्टाइलस के साथ Q7 Note के रूप में लॉन्च किया जाए।

LG Q7 एक किफायती स्मार्टफोन हो सकता है जिस पर कंपनी काम कर रही है। Q सीरीज़ डिवाइसेज को फ्लैगशिप G सीरीज़ डिवाइसेज का एक किफायती विकल्प माना जा सकता है।

गीकबेंच पर डिवाइस के बारे में नई जानकारी देखने को मिली है। बेंचमार्क लिस्टिंग से पता चलता है कि डिवाइस 1.51GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P10 प्रोसेसर और 4GB रैम से लैस होगा। पिछले साल के LG Q6 को देखा जाए तो यह काफी अलग है क्योंकि पिछले डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 SoC मौजूद था। लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि यह डिवाइस का एक वेरिएंट हो।

LG के इस स्मार्टफोन को बेंचमार्क पर सिंगल कोर टेस्ट में 630 पॉइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 2322 पॉइंट्स मिले हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि डिवाइस एंड्राइड 8.1 ओरियो के साथ लॉन्च हो सकता है। यह मॉडल नंबर LM-Q710.FG के नाम से लिस्टेड है।

अभी इस डिवाइस के डिज़ाइन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन कुछ आँकड़ें लगाए जा रहे हैं कि डिवाइस एक बड़ी डिस्प्ले से लैस होगा जिसके टॉप पर नौच मौजूद होगा। LG G7 ThinQ को भी इसी डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया था। कंपनी ने Q Note मोनिकर के लिए ट्रेडमार्क से रिक्वेस्ट की है, जिससे संभावना है कि डिवाइस को स्टाइलस के साथ Q7 Note के रूप में लॉन्च किया जाए।

पिछले साल कंपनी ने जुलाई में LG Q6 स्मार्टफोन की घोषणा की थी और अगस्त में इस डिवाइस को लॉन्च किया था। इस साल भी संभावना है कि कंपनी इसी समय Q7 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। डिवाइस की घोषणा जून के आखिर या जुलाई की शुरुआत में की जा सकती है।

अभी डिवाइस की कीमत में बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन संभावना है कि डिवाइस की कीमत $300 (लगभग Rs. 20,000) रहेगी। अभी डिवाइस के बारे में कंपनी की ओर से आधिकारिक पुष्टि का इंतज़ार कर सकते हैं।

नोट: फीचर्ड इमेज LG Q6 की है।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :