LG अपने फ्लैगशिप डिवाइस LG G7 के लॉन्च इवेंट में LG Q7 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में LG ने Q7 और V35 ThinQ स्मार्टफोंस पेश किए थे। कोरियन इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस से लीक हुई ट्रेडमार्क डिटेल्स के अनुसार, LG ने Q7 के लॉन्च के लिए मोनिकर पहले ही पेश कर दिया है।
LG की Q सीरीज़ को पिछले साल पेश किया गया था और कीमत के नज़रिए से यह मिड-रेंज सीरीज़ है जिसमें LG Q6 और Q8 स्मार्टफोंस शामिल हैं। नई रिपोर्ट के अनुसार, LG Q7 स्नैपड्रैगन 660 SoC से लैस होगा और यह एक कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन होगा जो अच्छे कैमरा सेटअप के साथ आएगा।
Flipkart और Amazon पर डिस्काउंट में मिल रहे हैं ये डिवाइसेस
LG ने आधिकारिक तौर पर ऐसी कोई घोषणा नहीं की है, इसलिए इस जानकारी के आधार पर पूरी तरह नहीं माना जा सकता है कि कंपनी मिड-रेंजर और एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन को एक साथ लॉन्च करेगी।
LG G7 के बारे में आए पिछले रुमर्स के अनुसार, इस स्मार्टफोन में Apple iPhone X की तरह notch डिस्प्ले मौजूद होगी। हालाँकि, हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस डिवाइस में एक नया फीचर शामिल करेगी जिसके ज़रिए यूज़र्स notch को दिखा या छुपा सकते हैं। यूज़र्स इस फीचर के ज़रिए फुल व्यू डिस्प्ले के लिए notch एरिया को डार्क करके इसे छुपा सकते हैं और ज़रूरत के समय notch को डिस्प्ले पर ला सकते हैं।
LG G7 स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 845 ओक्टा-कोर SoC पर काम करेगा और यह डिवाइस 4GB रैम और 64GB स्टोरेज से लैस होगा। डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद हो सकता है और यह डिवाइस 3,000mAh की बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह स्मार्टफोन एंड्राइड 8.1 ओरियो पर काम करेगा। उम्मीद की जा रही है कि यह स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा के साथ आएगा और साथ ही AI इंटीग्रेशन फीचर से लैस होगा जैसा कि हमने V30 ThinQ एडिशन में देखा है। LG G7 को मई में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।