फुलविज़न डिस्प्ले और 3000mAH बैटरी से लैस LG Q6 की कीमत में हुई है कटौती

Updated on 05-Jan-2018
HIGHLIGHTS

इसकी डिस्प्ले 18:9 का रेश्यो ऑफर करती है और यह स्मार्टफोन 78% का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो ऑफर करता है.

फुल विज़न डिस्प्ले से लैस LG Q6 पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न इंडिया डिस्काउंट दे रही है. वैसे अमेज़न पर इस फ़ोन की कीमत Rs 14,999 है, लेकिन अब ये डिस्काउंट के साथ सिर्फ Rs. 12,990 में मिल रहा है. इस पर नो कास्ट EMI का आप्शन भी उपलब्ध है.

स स्मार्टफोन 5.5 इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है जो  2160 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है. इसकी डिस्प्ले 18:9 का रेश्यो ऑफर करती है और यह स्मार्टफोन 78% का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो ऑफर करता है.

LG Q6 क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 435 चिपसेट, 3GB रैम, 32GB स्टोरेज से लैस है और इसे SD कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. Q6 स्मार्टफोन में ऑटो फोकस के साथ 13MP रियर शूटर और LED फ़्लैश मौजूद है तथा सेल्फी के लिए 5MP फ्रंट कैमरा मौजूद है जिससे 100 डिग्री वाइड एंगल तक सेल्फी ली जा सकती है.

कनेक्टिविटी के लिए, LG Q6, WiFi 802.11 b/g/n, WiFi डायरेक्ट, ब्लूटूथ 4.2 के साथ A2DP, GPS के साथ A-GPS, NFC और USB टाइप-C पोर्ट सपोर्ट करता है. Q6 फिंगरप्रिंट सेंसर के बदले फेशियल रिकोग्निशन सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी उपलब्ध है और यह एस्ट्रो ब्लैक, आइस प्लैटिनम और टेरा गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध है.

Connect On :