LG Q6+ स्मार्टफोन 4GB रैम के साथ हुआ भारत में लॉन्च, कीमत Rs 17,990

Updated on 20-Sep-2017
HIGHLIGHTS

LG Q6+ स्मार्टफोन 4GB रैम और 64GB से लैस है.

LG Q6+ स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च हुए LG Q6 का बड़ा वेरिएंट है. Q6+ स्मार्टफोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज से लैस है, जो Q6 और Q6+ के बीच बढ़ा अंतर है. LG Q6 स्मार्टफोन 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ था. LG Q6+ की कीमत Rs 17,990 है और ये रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध है. 

स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो, LG Q6+ स्मार्टफोन में 5.5 इंच की 18:9 फुल  HD+ फुल विजन डिस्प्ले है जो 2160 x 1080 पिक्सल के साथ आता है. यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 435 मोबाइल प्लेटफार्म, 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है. Q6+ में 13MP का रियर स्टैण्डर्ड एंगल कैमरा दिया गया है जो ऑटोफोकस और LED फ़्लैश के साथ आता है, वहीं इसके फ्रंट पर 100 डिग्री वाइड एंगल सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. Q6+ में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद नहीं है लेकिन फोन को अनलॉक करने के यह फेस रिकोग्निशन सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है और यह एस्ट्रो ब्लैक और आइस प्लैटिनम कलर के विकल्पों में उपलब्ध हैं. 

कनेक्टिविटी के लिए, Q6+ स्मार्टफोन Wi-Fi 802.11n, ब्लूटूथ 4.2, NFC और 4G ऑफर करता है और यह फोन कंपनी के UX 6.0 UI के साथ एंड्राइड 7.1.1 नूगा पर चलता है. फ्लैगशिप LG G6 की तरह Q6+ और Q6 स्मार्टफोन को भी 7000 सीरीज़ एल्युमीनियम यूनीबॉडी बिल्ड डिज़ाइन दिया गया है. 

LG ने साउथ कोरिया में Q6 सीरीज़ के अंतर्गत तीन स्मार्टफोंस LG Q6, Q6+ और Q6a लॉन्च किए हैं. कंपनी ने सबसे पहले मिड-रेंज फोन Q6 भारत में लॉन्च किया था और अब सबसे ज़्यादा चर्चा में रहने वाला फोन Q6+ लॉन्च किया है. 
हाल ही की एक रिपोर्ट के अनुसार, LG कंपनी Xiaomi, Huawei, Oppo और Vivo के लिए भी OLED डिस्प्लेज़ बनाएगी. रिपोर्ट के अनुसार, LG की OLED डिस्प्ले की शिपिंग 2018 की शुरुआत से शुरू हो जाएगी. एक और रिपोर्ट की मानें तो, Google का अलग फ्लैगशिप स्मार्टफोन Pixel 2 XL भी LG द्वारा मैन्युफैक्चरर किया जाएगा. 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :