LG Q6 हुआ लॉन्च, Amazon India पर है उपलब्ध
कम्पनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन G6 के बाद LG Q6 पहला स्मार्टफोन है जो फुल विजन डिस्प्ले के साथ आया है. इस हैंडसेट में 5.5 इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है.
LG ने अपना मिड-रेंज स्मार्टफोन Q6 लॉन्च किया है जो Amazon India पर उपलब्ध है और इसकी कीमत Rs 14,999 है. यह हैंडसेट 7000 सीरीज़ एल्युमीनियम द्वारा बनाया गया है और यह MIL-STD-810G के साथ आता है. इस स्मार्टफोन 5.5 इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है जो 2160 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है. इसकी डिस्प्ले 18:9 का रेश्यो ऑफर करती है और यह स्मार्टफोन 78% का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो ऑफर करता है. Flipkart पर 'The Big Freedom’ सेल हुई शुरू…!!!
LG Q6 क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 435 चिपसेट, 3GB रैम, 32GB स्टोरेज से लैस है और इसे SD कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. Q6 स्मार्टफोन में ऑटो फोकस के साथ 13MP रियर शूटर और LED फ़्लैश मौजूद है तथा सेल्फी के लिए 5MP फ्रंट कैमरा मौजूद है जिससे 100 डिग्री वाइड एंगल तक सेल्फी ली जा सकती है.
कनेक्टिविटी के लिए, LG Q6, WiFi 802.11 b/g/n, WiFi डायरेक्ट, ब्लूटूथ 4.2 के साथ A2DP, GPS के साथ A-GPS, NFC और USB टाइप-C पोर्ट सपोर्ट करता है. Q6 फिंगरप्रिंट सेंसर के बदले फेशियल रिकोग्निशन सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी उपलब्ध है और यह एस्ट्रो ब्लैक, आइस प्लैटिनम और टेरा गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध है.
Flipkart पर 'The Big Freedom’ सेल हुई शुरू…!!!