फ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. इसके साथ ही इस फ़ोन में 16 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे के ऑप्शन भी मिलता है.
LG ने बाज़ार में अपने नए फ़ोन स्टाइलस 2 प्लस को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया है. अभी हाल ही में कंपनी ने अपने इस फ़ोन को ताइवान में भी पेश किया था, साथ ही इसे अभी कुछ समय पहले ही चीन की टेलीकॉम वेबसाइट TENAA पर भी देखा गया था.
अगर LG स्टाइलस 2 प्लस के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.7-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है. साथ ही इसमें 1.4GHz का ओक्टा-कोर प्रोसेसर भी मौजूद है. यह डिवाइस 2GB/3GB रैम के साथ ही 16GB/32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आती है. इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. इसके साथ ही इस फ़ोन में 16 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे के ऑप्शन भी मिलता है.
फ़ोन एंड्राइड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है. फ़ोन का साइज़ 155 x 79.6 x 7.4mm और वजन 145 ग्राम है. इस डिवाइस में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. फ़ोन टाइटन, गोल्ड और ब्राउन रंग में मिलेगा.
कंपनी ने बताया है कि ताइवान में यह फ़ोन आज से सेल के लिए उपलब्ध हो गया है, साथ ही एशिया के बाज़ार में अगले कुछ हफ्तों में यह फ़ोन सेल के लिए उपलब्ध होगा.