एलजी नेक्सस 5X स्मार्टफ़ोन की दो नई तस्वीरें लीक हुई हैं. इन तस्वीरों में यह स्मार्टफ़ोन मिंट ग्रीन रंग में नज़र आ रहा है.
एलजी नेक्सस 5X स्मार्टफ़ोन की दो नई तस्वीरें सामने आई हैं. इस तस्वीरों में यह स्मार्टफ़ोन नए मिंट ग्रीन रंग में नज़र आ रहा है. इससे पहले इस स्मार्टफ़ोन की जो तस्वीरें लीक हुई थी उन में यह ब्लैक और वाइट रंग में नजर आया था. अफवाहों की माने तो कंपनी अपने इस स्मार्टफ़ोन को 29 सितम्बर में लॉन्च कर सकती है.
इन दोनों तस्वीरों को कोरियाई ब्लॉग UnderKG ने 9to5Google के माध्यम से लीक किया है. गौरतलब हो कि, गूगल ने अपने नेक्सस 5 स्मार्टफ़ोन को ब्लैक और वाइट रंग के अलावा रेड रंग वैरिएंट में भी पेश किया था और लगता है इस बार भी गूगल अपनी इसी प्लान पर काम करेगा. ख़बरों की माने तो यह स्मार्टफ़ोन ब्लू रंग में भी लॉन्च किया जा सकता है.
ख़बरों के अनुसार नेक्सस 5 की तुलना में नेक्सस 5X की कीमत ज्यादा हो सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि नेक्सस 5X 16GBमॉडल की कीमत लगभग Rs. 26,500 (399 डॉलर) , जबकि इसके 32GB मॉडल की कीमत Rs. 32,999 (499 डॉलर) हो सकती है. अगर भारत की बात करें तो, गूगल नेक्सस 5 को भारत में साल 2013 में लॉन्च किया था, इसकी कीमत Rs. 28,999 (16GB)और Rs. 32,999 (32GB) रखी गई थी.
लीक्स के अनुसार इस नए स्मार्टफ़ोन में 5.2-इंच फुल-HD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोलूशन 1080×1920 पिक्सल होगा. इसके साथ ही इसमें कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 808 प्रोसेसर, 3GB रैम, एड्रेनो 418 GPU, 12.3 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा और 2700mAh बैटरी होने की उम्मीद है.