अभी हाल ही में गूगल ने अपने दो नए नेक्सस स्मार्टफोंस को पेश किया था. अब खबर मिली है कि, नेक्सस 5X स्मार्टफोन डुअल-सिम फ़ीचर सपोर्ट करने वाला पहला नेक्सस हैंडसेट बन गया है. हालाँकि फ़िलहाल नेक्सस 5X के डुअल-सिम वेरिएंट के बारे में एलजी या गूगल की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
दरअसल नेक्सस 5X स्मार्टफ़ोन के डुअल-सिम वेरिएंट को कुवैत की एक ऑनलाइन शोपिंग साइट पर लिस्ट किया गया है. इस साइट पर नेक्सस 5X (16GB) की बिक्री 145 कुवैती दीनार (करीब Rs. 32,000) में शुरू की है. ध्यान रहे कि यह एक थर्ड-पार्टी स्टोर की लिस्टिंग है. नेक्सस 5एक्स के डुअल-सिम वेरिएंट के बाकी स्पेसिफिकेशन नेक्सस 5एक्स सिंगल सिम वेरिएंट वाले ही हैं. फ़र्क सिर्फ सिम कार्ड स्लॉट का है.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के अन्य फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.2-इंच की फुल-HD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्युशन 1080×1920 पिक्सल है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मौजूद है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 1.8GHz हेक्सा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर और 2GB की रैम दी गई है. यह स्मार्टफ़ोन f/2.0 एपरचर वाले 12.3 मेगापिक्सल के रियर कैमरे (4k रेजोल्युशन) और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 2700mAh की बैटरी दी गई है. इसमें क्विक चार्ज सपोर्ट मौजूद है. 10 मिनट के चार्ज में यूज़र को 3.8 घंटे तक का बैटरी पावर मिलेगा. यह स्मार्टफ़ोन कार्बन ब्लैक, क्वार्ट्ज़ व्हाइट और आइस ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.
गौरतलब हो कि, भारत में नेक्सस 5X की बिक्री अक्टूबर महीने में शुरू हुई थी. इसके 16GB वेरिएंट की कीमत Rs. 31,900 और 32GB वेरिएंट की कीमत Rs. 35,900 रखी गई थी.