पांच कैमरा से लैस होगा LG का अगला फ्लैगशिप V40 स्मार्टफोन
LG V40 के बारे में यह अफवाहें भी सामने आ रही हैं कि डिवाइस का फ्रंट कैमरा 3D फेस मैपिंग और अनलॉकिंग के लिए एक स्टीरियो सिस्टम का उपयोग करेगा।
LG next flagship V40 smartphone will boast five camera: प्रीमियम स्मार्टफोन की दुनिया में टिकना मुश्किल है लेकिन LG ने अपने आगामी V40 फ्लैगशिप के लिए नया सुझाव ढूंढ लिया है। एक नए रुमर के अनुसार LG अपने अगले स्मार्टफोन में पांच कैमरा शामिल करेगा और उम्मीद की जा रही है कि यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए V30 की जगह लेगा।
Android Police की रिपोर्ट के अनुसार, V40 के बैक पर तीन रियर कैमरा मौजूद होंगे। यह Huawei P20 Pro के समान है जो पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसे ट्रिपल कैमरा सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया था। V40 के फ्रंट पर डुअल कैमरा सेटअप मौजूद हो सकता है। यह अफवाहें भी सामने आ रही हैं कि फ्रंट कैमरा 3D फेस मैपिंग और अनलॉकिंग के लिए एक स्टीरियो सिस्टम का उपयोग करेगा। अगर रुमर्स सही होते हैं तो यह ऐसा डिवाइस होगा जो 5 कैमरा सिस्टम के साथ आएगा।
Paytm इन इलेक्ट्रॉनिक्स पर दे रहा है ज़बरदस्त डील्स, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
जिस तरह V30 बड़े G6 की याद दिलाता है उसी तरह कहा जा रहा है कि V40 स्मार्टफोन G7 ThinQ के समान दिखेगा। डिवाइस में नौच डिस्प्ले मौजूद होगी और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 से लैस होगा। डिवाइस में कंपनी द्वारा पेश किया गया Quad DAC फीचर और साथ ही गूगल असिस्टेंट बटन भी डिवाइस में मौजूद होगा और डिवाइस के बैक पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जाएगा।
LG V30 की बात करें तो डिवाइस में 6 इंच OLED क्वैड HD+ फुल विजन डिस्प्ले मौजूद है, जो 2880x1440p के रेजोल्यूशन और 18:9 के एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के द्वारा प्रोटेक्टेड है। इस हैंडसेट में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट मौजूद है।
Paytm इन इलेक्ट्रॉनिक्स पर दे रहा है ज़बरदस्त डील्स, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
LG V30 के बैक पर 16 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल के दो कैमरे उपलब्ध हैं। यह पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जिसे f1.6 अपर्चर के कैमरा लैंस के साथ पेश किया गया था। 16MP के कैमरे के साथ f1.6 अपर्चर और 13MP का कैमरा f2.2 अपर्चर और 90 डिग्री के फील्ड व्यू के साथ आता है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile