एप्पल आईफ़ोन 7 के लिए LG बना सकता है कैमरा सेंसर

एप्पल आईफ़ोन 7 के लिए LG बना सकता है कैमरा सेंसर
HIGHLIGHTS

LG आईफ़ोन 7 के लिए कैमरा सेंसर बना सकती है, पहले सोनी एप्पल के लिए कैमरा सेंसर बनाती थी.

एप्पल जल्द ही बाज़ार में अपना नया फ़ोन आईफ़ोन 7 पेश कर सकती है और उम्मीद है कि कम्पनी अपने इस नए फ़ोन में को नए कैमरे के साथ पेश करे. अब एक ताज़ा अफवाह से पता चला है कि, LG आईफ़ोन 7 के लिए कैमरा सेंसर बना सकती है, पहले सोनी एप्पल के लिए कैमरा सेंसर बनाती थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऐसा इसलिए भी हो सकता है क्योंकि सोनी के कुमामोटो स्थित प्रोडक्शन फैसिलिटी अप्रैल में आये भूकंप में क्षतिग्रस्त हो गई थी.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video

वैस उम्मीद है कि एप्पल जल्द ही बाज़ार में अपने दो नए फ़ोन पेश कर सकती है,- आईफ़ोन 7 और आईफ़ोन 7 प्लस. यह दोनों ही फोंस OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइजेशन) के साथ पेश हो सकते हैं. इसके साथ ही कुछ अफवाहों की माने तो नया आईफ़ोन ड्यूल-कैमरा सेटअप के साथ आएगा. इस कैमरे से 3D फोटोग्राफ मिलेंगे. 

इसके साथ ही कुछ लीक्स में यह भी जानकारी दी गई है कि आईफ़ोन 7 और आईफ़ोन 7 प्लस में 3.5mm हेडफ़ोन जैक मौजूद नहीं होगा, हालाँकि अभी हाल ही में सामने आए कुछ लीक्स में इस जैक के मौजूद होने के बारे में भी जानकारी दी गई थी.

इसे भी देखें: मिज़ू MX6 दो नए वर्जन में 20.7MP कैमरा के साथ हो सकता है पेश

इसे भी देखें: लेनोवो का Zuk Z2 स्मार्टफ़ोन 31 मई को किया जाएगा लॉन्च

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo