LG X स्क्रीन स्मार्टफ़ोन भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 12,990

Updated on 19-Jul-2016
HIGHLIGHTS

LG X स्क्रीन स्मार्टफ़ोन कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 410 प्रोसेसर से लैस है और इसमें दो डिस्प्ले मौजूद हैं.

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी LG ने भारत में अपना नया फ़ोन X स्क्रीन लॉन्च किया है. इस फ़ोन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें दो डिस्प्ले दी गई है. एक डिस्प्ले हर समय ऑन रहती है. इसका साइज़ 1.73-इंच है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 12,990 है. यह स्मार्टफ़ोन 20 जुलाई से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नेपडील पर सेल के लिए उपलब्ध होगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video

LG X स्क्रीन स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 4.93-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है. इसमें मौजूद दूसरी डिस्प्ले का साइज़ 1.76-इंच है. इसका रेजोल्यूशन 520×80 पिक्सल है. यह फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. इसके साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. फ़ोन 2300mAh की बैटरी मौजूद है.

इस फोन में 1.2GHz क्वाड कोर स्नेपड्रैगन 410 प्रोसेसर भी दिया गया है. साथ ही यह 2GB की रैम से भी लैस है. फ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. इसका साइज़ 142.6 x 71.8 x 7.1mm और वजन 120 ग्राम है. इसमें दो सिम स्लॉट्स मौजूद है. यह एक 4G स्मार्टफ़ोन है. इसमें वाई-फाई, NFC, माइक्रो USB 2.0 पोर्ट जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं.

इसे भी देखें: लेनोवो K5 नोट 20 जुलाई को आयेगा भारत

इसे भी देखें: फिजिकल कीबोर्ड्स अभी भी है डिमांड में: ब्लैकबेरी

Connect On :