एलजी क्लास: एलजी ने पेश किया अपना नया स्मार्टफ़ोन
एलजी ने अपना नया स्मार्टफ़ोन एलजी क्लास पेश किया है, इस स्मार्टफ़ोन में 7.4 mm स्लिम मेटल बॉडी दी गई है, साथ ही इसमें आपको 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है.
एलजी ने अपने नए स्मार्टफ़ोन क्लास की घोषणा की है. इस स्मार्टफ़ोन के लिए पहले भी बहुत अफवाहें उड़ चुकी है. और अब कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफ़ोन में मेटल बॉडी दी गई है. कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफ़ोन को जल्द ही बाज़ार मके उतार दिया गया है.
बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की एचडी डिस्प्ले, कर्व्ड ग्लास और 3D इफ़ेक्ट के साथ दी गई है. इसके साथ ही इसमें क्वाड-कोर स्नेपड्रैगन 410 64-बिट प्रोसेसर दिया गया है. और यह एंड्राइड लोलीपॉप पर काम करता है. स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सेल का LED फ़्लैश के साथ रियर और 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इस कैमरा में भी उसी सेंसर का इस्तेमाल किया गया है जो एलजी के G4 के कैमरा किया गया था. इस स्मार्टफ़ोन में जेस्चर इंटरवल शॉट, ब्यूटी शॉट और अन्य कई कैमरा फीचर्स दिए गए हैं.
स्मार्टफ़ोन में 1W का शक्तिशाली लाउडस्पीकर दिया गया है जो शानदार साउंड के लिए प्रॉमिस करता है. इसके साथ ही जान लें कि यह स्मार्टफ़ोन 7.4mm थिक है और इसका वजन महज़ 147 ग्राम है. इसके साथ ही इसमें मेटल बैक दिया गया है फिर भी यह काफी हल्का लगता है. यह G सीरीज के स्मार्टफोंस की बैक से काफी मेल खाता है.
स्मार्टफ़ोन आपको गोल्ड, सिल्वर और ब्लू ब्लैक रंगों में मिल जाएगा. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 22,475 (लगभग) रखी गई है. और यह आज से ही कोरिया में मिलना शुरू हो गया है.