LG K7i एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है और यह मच्छरों को दूर रखने के लिए साउंड वेव का इस्तेमाल करता है. इस स्मार्टफोन में 5 इंच की डिस्प्ले मौजूद है और इसकी कीमत Rs 7,990 है.
इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2017 में LG ने K7i स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो एक मच्छर नाशक का काम भी करता है. LG K7i स्मार्टफोन 'मॉस्किटो अवे टेक्नोलॉजी' के साथ आता है जो मच्छरों को दूर रखने के लिए केवल साउंड वेव तकनीक का इस्तेमाल करती है. LG का कहना है कि मॉस्किटो अवे एक साइलेंट, अदृश्य, बिना गंध के काम करने वाली अच्छी यूज़र-फ्रेंडली तकनीक है.
LG भरोसा दिलाता है कि K7i स्मार्टफोन किसी तरह की नुकसान देने वाली रेडिएशन नहीं फैलाता है और इसकी अल्ट्रासोनिक फ्रीक्वेंसी इंसानों के लिए नुकसानदायक नहीं है. फीचर्स की बात करें तो, LG K7i स्मार्टफोन में 5 इंच की ऑन-सेल डिस्प्ले मौजूद है और डिवाइस यह क्वैड कोर प्रोसेसर, 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है.
LG K7i एक डुअल-सिम डिवाइस है जो 8MP के रियर कैमरे और 5MP के फ्रंट कैमरे से लैस है. कम्पनी ने इस फोन में नया जेस्चर इंटरवल शॉट और सेल्फी एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए फ्रंट फ़्लैश शामिल किया है. इस हैंडसेट का मेजरमेंट 144.7 x 72.6 x 8.1mm है और इसका वज़न 138 ग्राम है. यह स्मार्टफोन एंड्राइड 6.0 मार्शमेलो पर चलता है और 2500mAh की बैटरी के साथ आता है.
कनेक्टिविटी के लिए यह फोन WiFi 802.11b/g/n, ब्लूटूथ 4.1, FM रेडियो और माइक USB पोर्ट ऑफर करता है. यह फोन LTE सपोर्ट करता है और केवल ब्राउन कलर के वेरिएंट में उपलब्ध है. यह स्मार्टफोन रिटेल स्टोर्स पर Rs 7,990 की कीमत में उपलब्ध होगा.