LG की ये नई K सीरीज कंपनी की पहले से मौजूद L सीरीज को जगह लेगी. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी के ये दो नए फ़ोन 10 हज़ार रूपये के सेगमेंट में पेश किए जाएंगे.
मोबाइल निर्माता कंपनी LG आज भारतीय बाज़ार में अपने दो नए फ़ोन पेश कर सकती है. उम्मीद है कि कंपनी आज अपने K सीरीज के दो नए फ़ोन K7 और K10 को लॉन्च कर सकती है. बता दें कि LG की ये नई K सीरीज कंपनी की पहले से मौजूद L सीरीज को जगह लेगी. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी के ये दो नए फ़ोन 10 हज़ार रूपये के सेगमेंट में पेश किए जाएंगे.
अगर LG K10 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.3-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. यह एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लोलीपॉप पर चलता है.
वहीँ, अगर LG K7 स्मार्टफ़ोन के फीचर के बारे में बात करें तो यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लोलीपॉप पर चलता है. K7 में 5-इंच की FWVGA डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 854×480 पिक्सल है. इसके साथ ही बाज़ार के आधार पर K7 में 8 मेगापिक्सल या 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है. इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है.